Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honda Elevate, Kia Seltos और Hyundai Creta में किसका माइलेज सबसे बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

Honda ने अपनी Elevate SUV के लॉन्च से पहले इसके माइलेज फीगर घोषित कर दिए गए हैं। होंडा एलिवेट द्वारा मैनुअल वेरिएंट में 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है। ऐसे में ये जाननना जरूरी हो गया है कि Honda Elevate की फ्यूल एफिसियंशी इसकी राइवल Hyunidai Creta और Kia Seltos से कितनी बेहतर है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 26 Jul 2023 04:09 PM (IST)
Hero Image
Honda Elevate vs Kia Seltos vs Hyundai Creta mileage figure comparison

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार एसयूवी कारों की मांग बढ़ रही है। ऐसे में कार कंपनियां भी घरेलू बाजार के अंदर नए मॉडल पेश कर रही हैं। देश की पॉपुलर कार कंपनी Honda ने अपनी Elevate SUV के लॉन्च से पहले इसके माइलेज फीगर घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे में ये जाननना जरूरी हो गया है कि Honda Elevate की फ्यूल एफिसियंशी इसकी राइवल Hyunidai Creta और Kia Seltos से कितनी बेहतर है। आइए अपने इस लेख में ये जान लेते हैं।

Honda Elevate का माइलेज और परफॉर्मेंस

एलिवेट केवल 1.5L नैचुरली-एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी, जो सिटी में भी ऑफर किया गया है। ये पॉवरट्रेन 121 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 145 एनएम का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसे दो ट्रांसमिशन विकल्पों - 6-स्पीड स्टिक शिफ्ट और एक सीवीटी के साथ बेचा जाएगा। एलिवेट के माइलेज की बात करें तो मैनुअल वेरिएंट में 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रिम्स में 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है।

Honda Elevate Vs Hyundai Creta

Hyundai Creta का 1.5L NA पेट्रोल इंजन 144 Nm टॉर्क के मुकाबले 115 PS की शक्ति उत्पन्न करता है। इस इंजन को 6MT या IVT से जोड़ा जा सकता है। माइलेज की बात करें, तो ये ARAI द्वारा दावा की गई 16.8 किमी प्रति लीटर तक की फ्यूल एफिसियंशी प्रदान करता है, जो कि एलिवेट से थोड़ा सा कम है।

Honda Elevate Vs Kia Seltos Facelift

सेल्टोस दो पेट्रोल पावरट्रेन विकल्पों - 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो-पेट्रोल के साथ उपलब्ध है, जो क्रमश: 115 PS/144 Nm और 160 PS/253 Nm का उत्पादन करता है। इसके NA पेट्रोल को 6-स्पीड MT या IVT के साथ जोड़ा जा सकता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल को 6MT या 7DCT के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सेल्टोस के 1.5L NA पेट्रोल वेरिएंट से 16.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज निकाला जा सकता है।

नोट- ऊपर बताए गए माइलेज फीगर कंपनियों द्वारा क्लेम किए गए हैं, रिलर वर्ल्ड ड्राइविंग के दौरान ये आंकड़े भिन्न हो सकते हैं।