Move to Jagran APP

Honda Gold Wing Tour बाइक हुई रिकॉल, एयरबैग समेत 1,833cc इंजन जैसे फीचर्स से है लैस

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी टूरिंग मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर (Honda Gold Wing Tour) को रिकॉल किया है। इस बाइक के प्राइमरी ड्राइव गियर बोल्ट में खराबी आई है जिसकी वजह से इंजन ठप हो सकता है। कंपनी की तरफ से बाइक्स की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 39.20 लाख रुपये है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 13 Nov 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Honda Gold Wing Tour को रिकॉल किया गया।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी फ्लैगशिप टूरिंग मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर (Honda Gold Wing Tour) को रिकॉल किया है। कंपनी ने ऐसा ग्लोबल लेवल पर किया है। इस बाइक में कुछ कमी निकली है, जिसकी वजह से कंपनी ने इसे रिकॉल करने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि बाइक में क्या खराबी आई है और क्या आपकी की भी बाइक इसमें शामिल है।

क्या आई है खराबी

होंडा ने GL1800 गोल्ड विंग टूर के उन बाइक को रिकॉल किया है, जिनका निर्माण मार्च 2018 और मई 2021 के बीच हुआ है। कंपनी की तरफ से रिकॉल को लेकर कहा गया है कि प्राइमरी ड्राइव गियर बोल्ट में खराबी के कारण फास्टनिंग बोल्ट टूट सकते हैं। अगर यह टूटता है तो बाइक का इंजन ठप हो सकता है। कंपनी की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है उन्होंने कितनी बाइक को रिकॉल किया गया है।

Honda Gold Wing Tour

कब से शुरू होगा रिप्लेसमेंट प्रोसेस

  • Honda Gold Wing Tour का रिकॉल जारी हो गया है। इसका रिप्लेसमेंट प्रोसेस दिसंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इसके लिए बाइक के मालिकों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सर्विस केवल प्रभावित बाइक के लिए ही उपलब्ध होगी, चाहे उसका वारंटी कवरेज कुछ भी हो, जो ग्राहकों की सेफ्टी और देखभाल पर होंडा के फोकश के बारे में बताती है।
  • कंपनी होंडा गोल्ड विंग टूर के मालिकों को इसके बारे में फोन, ईमेल या एसएमएस के जरिए सूचित करेंगी। ऑप्शन के रूप से, बाइक के मालिक वेबसाइट पर जाकर वाहन पहचान संख्या (VIN) दर्ज करके चेक कर सकते हैं कि क्या उनकी बाइक भी लिस्ट में शामिल है।

Honda Gold Wing Tour: इंजन

होंडा गोल्ड विंग टूर में 1,833cc, 4-स्ट्रोक, 24-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड फ्लैट-सिक्स इंजन दिया गया है। इसके इंजन को सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो 125 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 39.20 लाख रुपये है।

Honda Gold Wing Tour

Honda Gold Wing Tour: फीचर्स

होंडा गोल्ड विंग टूर में 7 इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडिंग और ऑडियो डिटेल्स देता है। इसके साथ ही यह एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले इंटीग्रेशन, पैसेंजर वॉल्यूम कंट्रोल, ऑडियो सिस्टम, जाइरोकम्पास के साथ बिल्ट-इन नेविगेशन, होंडा स्मार्ट की, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो USB टाइप-C पोर्ट, एक एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), थ्रॉटल-बाय-वायर, डुअल कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (D-CBS), इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG), हिल-स्टार्ट असिस्ट (HSA) और चार सेलेक्टेबल राइड मोड: टूर, स्पोर्ट, इको और रेन दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर, लो-स्पीड फॉरवर्ड और रिवर्स क्रिप फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Vehicle Sales: October 2024 के दौरान किस सेगमेंट में वाहनों की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री, SIAM ने जारी की रिपोर्ट