Move to Jagran APP

Honda Grazia Vs Honda Activa 125: कीमत और फीचर्स में कौन है फायदे का सौदा

भारत में 125cc सेगमेंट में होंडा के Grazia और Activa 125 में कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 19 Oct 2018 09:20 PM (IST)
Hero Image
Honda Grazia Vs Honda Activa 125: कीमत और फीचर्स में कौन है फायदे का सौदा
नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। त्योहार का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप एक किफायती माइलेज वाले स्कूटर की तलाश में है तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपके लिए Honda की Grazia और Activa125 स्कूटर्स लेकर आए हैं। हम इनके फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकें।

इंजन

Honda Grazia में 124.9cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.54 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें फैन कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।

Honda Activa 125 में 124.9cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 10.54 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।

फ्यूल

Honda Grazia में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि इसमें रिजर्व फ्यूल के लिए कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है। स्कूटर 54 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Honda Activa 125 में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व के लिए इसमें 1 लीटर का स्पेस दिया गया है। स्कूटर 59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

ट्रांसमिशन

दोनों ही स्कूटर में किसी तरह का गियरबॉक्स ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है। वहीं, दोनों में आपको वी-मेटिक कल्च मिलता है।

ब्रेकिंग

दोनों ही स्कूटर्स के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इनके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम(सीबीएस) ब्रेक लगा है।

इलेक्ट्रिक फीचर्स

Honda Grazia में 12V 3Ah (MF) बैटरी दी गई है। वहीं, इसके हेडलाइट में LED बल्ब दिया गया है। जबकि, रियर में नॉर्मल बल्ब लगा है।

Honda Activa 125 में 2V 3Ah (MF) बैटरी दी गई है। इसके हेडलाइट में 12V 35/35W का बल्ब लगा है। जबकि, रियर में नॉर्मल बल्ब दिया गया है।

डायमेंशन और भार

Honda Grazia का वजन 107 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 1812x 697 x 1146 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1260 मिलीमीटर है। वहीं, सीट की ऊंचाई 766 मिलीमीटर है।

Honda Activa 125 का वजन 108 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 1814x 704 x 1151 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1260 मिलीमीटर है। वहीं, सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है।

कीमत

Honda Grazia की दिल्ली ऑन रोड कीमत 66,437 रुपये है। वहीं, Honda Activa 125 की दिल्ली ऑन रोड कीमत 65,578 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल