Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honda ने H’ness CB350 Legacy Edition और CB350RS Hue Edition को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Honda Motorcycle and Scooter India ने घरेलू बाजार में H’ness CB350 और CB350RS के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। H’ness CB350 लिगेसी संस्करण एक नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में आता है। वहीं CB350RS ह्यू संस्करण में आकर्षक टैंक ग्राफिक्स और दोनों पहियों और फेंडर पर पट्टियों के साथ एक नया स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 10 Oct 2023 01:51 PM (IST)
Hero Image
Honda ने H’ness CB350 Legacy Edition और CB350RS Hue Edition को लॉन्च कर दिया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Motorcycle and Scooter India ने घरेलू बाजार में H’ness CB350 और CB350RS के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। H'ness CB350 को नए Legacy Edition में पेश किया गया है। वहीं, दूसरी ओर CB350RS को New Hue Edition दिया गया है।

इनकी कीमतें क्रमशः 2,16,356 रुपये और 2,19,357 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं। ग्राहक अब इन मोटरसाइकिलों को बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही पूरे देश में शुरू हो जाएगी। एचएमएसआई इन उत्पादों पर एक विशेष 10-वर्षीय वारंटी पैकेज (3-वर्ष मानक+ 7-वर्ष वैकल्पिक) भी दे रहा है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

नए एडिशन में क्या खास?

H’ness CB350 लिगेसी संस्करण एक नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में आता है। मोटरसाइकिल के बॉडी ग्राफिक्स नए हैं और इसके फ्यूल टैंक पर एक लीगेसी एडिशन बैज है, जो 1970 के दशक की प्रसिद्ध CB350 से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें- इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये हाइ परफार्मेंस बाइक्स, दमदार इंजन से लैस

वहीं, CB350RS ह्यू संस्करण में आकर्षक टैंक ग्राफिक्स और दोनों पहियों और फेंडर पर पट्टियों के साथ एक नया स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम है। इसमें बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी मिलता है। इन कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा दोनों मोटरसाइकिलों में कुछ भी नया नहीं है।

इंजन

इन दोनों ही मोटरसाइकिलों को 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की शक्ति और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों ही बाइक्स में फीचर्स के तौर पर डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग और स्लिपर क्लच दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kawasaki Ninja 7 हाइब्रिड बाइक से उठा पर्दा, लॉन्च से पहले जानिए सभी डिटेल्स