Honda की इस 7 सीटर कार पर मिल रही 5 लाख की छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स
बड़ी फैमिली के लिए 7 सीटर कार खरीदने का प्लान है तो यहां जानिए कि Honda CR-V पर इस समय कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 18 Nov 2019 03:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। आज हम आपको होंडा की दमदार एसयूवी Honda CR-V के बारे में बता रहे हैं, जिस पर कंपनी इस समय भारी डिस्काउंट दे रही है। यहां आपको इस कार के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन से लेकर कीमत के बारे में बता रहे हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशनपावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Honda CR-V में 1997cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6500 Rpm पर 154Ps की पावर और 4300 पर 189 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। डीजल वेरिएंट में 1597 CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 120 Ps की पावर और 2000 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 9 AT गियरबॉक्स से लैस है।
डाइमेंशनडाइमेंशन के मामले में Honda CR-V की लंबाई 4592 mm, ऊंचाई 1679 mm, चौड़ाई 1815 mm, व्हीलबेस 2660 mm, टर्निग रेडिएस 4.6 मीटर, सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर, कुल वजन 1725 किलो और 57 लीटर का फ्यूल टैंक है।
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Honda CR-V के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Honda CR-V के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन और मल्टीलिंक क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।ऑफरऑफर की बात की जाए तो Honda CR-V पर 5,00,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
Honda CR-V के डीजल वेरिएंट (1.6 4WD 9AT) पर बचत का मौका:5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।इसके अलावा गारंटीड वैल्यू बायबैकHonda CR-V के डीजल वेरिएंट (1.6 2WD 9AT) पर बचत का मौका:4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।इसके अलावा गारंटीड वैल्यू बायबैककीमतकीमत की बात की जाए तो Honda CR-V की शुरुआती कीमत 28,27,001 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
यह भी पढ़ें: Suzuki Gixxer 250 vs KTM 250 Duke: जानें किस Bike में है कितना दमयह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान