होंडा की NAVI क्यों है इतनी ख़ास की बना दिए बिक्री के ये नए रिकॉर्ड
होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की मिनी बाइक नवी का जादू लोगों पर अभी भी कायम है। होंडा की नवी ने एक ऐसा सेगमेंट तैयार किया है जहां बाइक और स्कूटर एक ही गाड़ी में नज़र आते हैं।
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की मिनी बाइक नवी का जादू लोगों पर अभी भी कायम है। होंडा की नवी ने एक ऐसा सेगमेंट तैयार किया है जहां बाइक और स्कूटर एक ही गाड़ी में नज़र आते हैं। होंडा के मुताबिक नवी ने अपने लॉन्च से लेकर अब तक 60,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है जोकि अपने आप में एक रेकॉर्ड तोड़ बिक्री है।
वैसे कंपनी का टारगेट 50,000 यूनिट्स बेचने का रखा गया था, लेकिन इस मिनी बाइक ने लोगों को ऐसा दीवाना बनाया की हर कोई इसे खरीदने की चाहत रखने रखने लगा। वैसे जब नवी को 2016 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था तब कंपनी का टारगेट 2000 यूनिट्स बेचने का था।
जैसा की हमने आपको बताया की फरवरी 2016 में इसे लॉन्च किया और अब तक इसकी 60,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। होंडा नवी का प्रॉडक्शन राजस्थान के टपुकड़ा प्लांट में किया जाता है। यह मिनी बाइक फिलहाल भारत और नेपाल में चलन में है।
इसका स्टाइल और लुक्स सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। और यही वजह है की यूथ में नवी काफी पॉपुलर भी है। पहली ही नज़र में NAVi इम्प्रेस करती है। इसमें स्कूटर जैसी खूबियां है तो वही यह एक कॉम्पैक्ट बाइक जान पड़ती है। इसकी बड़ी हेडलाइट लुक्स के मामले में पसंद आई जबकि टेललाइट और टर्न इंडीकेटर्स पुराने स्टाइल में है। इसके अलावा स्पीडोमीटर भी पुराने डिज़ाइन में और इसमें फ्यूल गेज की सुविधा नहीं मिलेगी। इसका साइड प्रोफाइल बेहतर है और फ्यूल टैंक के नीचे गया स्पेस काफी काम का है।
NAVi में होंडा ने एक्टिवा का ही इंजन लगाया है यह इंजन पॉवरफुल है और कामयाब भी है। यही वजह है की NAVi की परफॉरमेंस देखने लायक बनती है। इसमें पिकअप जबरदस्त है। वही इसकी हैंडलिंग और राइडिंग क्वालिटी अच्छी है।
इसके अलावा ब्रेकिंग के लिहाज से भी यह बेहतर है NAVi आसानी से 70-80 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। यह ख़राब रास्तों पर बेहतर परफॉर्म करती है। होंडा की NAVi 39,7500 रुपए (दिल्ली में एक्स-शो रूम) कीमत में आती है जो की इसका एक प्लस पॉइंट भी है।
यह भी पढ़े: फन राइड के लिए के होंडा नवी एक बेहतर ऑप्शन