Honda SP160 भारत में 1.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, Bajaj Pulsar N160 की बढ़ेगी मुश्किलें?
Honda SP160 को दो वेरिएंट्स - सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में बेचा जाएगा। इनकी कीमत 117500 रुपये और 121900 रुपये एक्स-शोरूम होने वाली हैं। Honda SP160 को पावर देने वाला वही इंजन है जो X-Blade पर काम कर रहा है लेकिन यह BS6 स्टेज 2 के अनुरूप नहीं है। फीचर्स की बात करें तो SP160 एक एलईडी हेडलैंप अलॉय व्हील हजार्ड लाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 08 Aug 2023 03:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Motorcycle and Scooter India ने भारतीय बाजार के लिए एक नई 160 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Honda SP160 को दो वेरिएंट्स - सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में बेचा जाएगा।
इनकी कीमत 1,17,500 रुपये और 1,21,900 रुपये एक्स-शोरूम होने वाली हैं। दिलचस्प बात यह है कि SP160 होंडा की लाइनअप में तीसरी 160 सीसी मोटरसाइकिल है, क्योंकि निर्माता पहले से ही यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड बेच रहा है। हालांकि, एक्स-ब्लेड अभी भी बीएस6 स्टेज 2 के अनुरूप नहीं है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Honda SP160 का इंजन
Honda SP160 को पावर देने वाला वही इंजन है, जो X-Blade पर काम कर रहा है, लेकिन यह BS6 स्टेज 2 के अनुरूप नहीं है। 162.71 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन में फ्यूल इंजेक्शन मिलता है और ये 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।