Honda ने अपने नए स्कूटर की सुनाई दहाड़, भारतीय बाजार में जल्द हो रहा है लॉन्च; जानिए डिटेल
Honda Motorcycle and Scooter India ने हाल ही में स्कूटर जैसा दिखने वाला एक नया टीजर जारी किया और इस वीडियो में “level up your style quotient लिखा गया है। टीजर में सुनाया गया एग्जॉस्ट नोट काफी स्पोर्टी लगता है। इससे उम्मीद है कि ये स्कूटर होगा और ये इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। आइए इसके संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 07 Jul 2023 02:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Motorcycle and Scooter India ने हाल ही में स्कूटर जैसा दिखने वाला एक नया टीजर जारी किया है। इस वीडियो में “level up your style quotient" लिखा गया है। फिलहाल निर्माता ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है, लेकिन टीजर से ऐसा लगता है कि ये शानदार विजुअल ग्राफिक्स वाला एक स्पोर्टी स्कूटर है। उम्मीद है कि ये डियो 125 हो सकता है।
कैसा होगा नया स्कूटर?
टीजर में सुनाया गया एग्जॉस्ट नोट काफी स्पोर्टी लगता है। इससे उम्मीद है कि ये स्कूटर होगा और ये इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। स्टाइल के मामले में, होंडा इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी। वहीं Dio 125 और Dio 110 की पहचान के लिए अलग-अलग कलर स्कीम पेश की जा सकती हैं, साथ ही इसमें 125 सीसी बैजिंग हो सकती है।संभावित पॉवरट्रेन
संभावित रूप से Honda Dio 125 को पावर देने वाला वही इंजन होगा जो वर्तमान में एक्टिवा 125 और ग्राजिया 125 पर काम कर रहा है। ये 123.9 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.18 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो पिछले पहिये को चलाता है।इस इंजन में एसीजी साइलेंट स्टार्टर सिस्टम और इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप कार्यक्षमता भी शामिल है। उम्मीद है कि इसमें होंडा का नया एच-स्मार्ट सिस्टम भी होगा, जो स्मार्ट की के साथ आता है। इसके अलावा ये स्कूटर एलईडी लाइटिंग, साइड-स्टैंड कट-ऑफ और पास स्विच से लैस होगा।