Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देने आ गई Honda की धांसू बाइक, कंपनी ने जारी किया टीजर

कंपनी सीबी के लिए हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है जिसका मतलब मौजूदा Hness CB350 के सामान्य है। Hness CB350 एक नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल है जिसे होंडा द्वारा सेल किया जा जा रहा है। नई मोटरसाइकिल होंडा की लाइनअप में सबसे सस्ती 350 सीसी मोटरसाइकिल हो सकती है। ये कुल चार वेरिएंट्स DLX DLX Pro Chrome और लिगेसी एडिशन में आएगी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 15 Nov 2023 06:52 PM (IST)
Hero Image
नोट- फोटो Honda H'ness CB350 की है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है,जिसे वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करेगी। कंपनी सीबी के लिए हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है जिसका मतलब मौजूदा H'ness CB350 के सामान्य है। नई मोटरसाइकिल केवल होंडा के बिंगबिंग आउटलेट्स के माध्यम से बेची जाएगी।

Honda H'ness CB350

इस टीजर फोटो में एक मोटरसाइकिल को स्प्लिट सीट सेटअप, एक ग्रैब रेल और स्विचगियर के साथ दिख रही है। जो जो H'ness पर है। इसके अलावा, टीज़र में निसिन कैलिपर के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिख रहा है और शॉक एब्जॉर्बर अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तरह कवर किया गया है। H'ness CB350 और CB350RS के साथ प्लेटफार्म और इंजन साझा करेगी जो पहले से ही मार्केट में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

Honda H'ness CB350 इंजन  

H'ness CB350 एक नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल है जिसे होंडा द्वारा सेल किया जा  जा रहा है। इसमें एक्सेसरीज किट का इस्तेमाल  करके अनुकूलित किया जा सकता है। CB350 RS एक  स्क्रैम्बलर है। क्योंकि नई मोटरसाइकिल H'ness और CB350RS के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, इंजन साझा किया जाएगा। यह 350 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो 5,500 आरपीएम पर 21 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। ये 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Honda H'ness CB350 कीमत

नई मोटरसाइकिल होंडा की लाइनअप में सबसे सस्ती 350 सीसी मोटरसाइकिल हो सकती है। ये कुल चार वेरिएंट्स DLX, DLX Pro, Chrome और लिगेसी एडिशन में आएगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.10 लाख से शुरू होती हैं और 2.16 लाख रुपये तक जाती है। CB350RS दो वेरिएंट DLX और न्यू ह्यू एडिशन  में आती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.15 लाख रुपये से लेकर 2.19 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें-

Mahindra Thar का बढ़ा क्रेज, हर महीने 10 हजार से अधिक की बुकिंग, वेटिंग पीरियड 70 सप्ताह के पार