Honda City और Amaze जून से हो जाएंगी महंगी, मौका रहते खरीद लीजिए; नहीं तो चुकानी पड़ेगी अधिक कीमत
Honda अपनी City और Amaze के दामों में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी द्वारा कहा गया है कि कारों की कीमत में इस वृद्धि का कारण बढ़ी हुई लागत है। वहीं Honda City के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स पर बढ़ी हुई कीमतों का प्रभाव नहीं पड़ेगा। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 24 May 2023 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Honda Cars India ने घरेलू बाजार में अपनी दो सेडान कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसली किया है। कंपनी द्वारा दिए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह अपनी Honda City और Amaze के दामों में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी द्वारा कहा गया है कि कारों की कीमत में इस वृद्धि का कारण बढ़े हुए लागत दबाव के प्रभाव है। कबसे और कितनी महंगी हो जाएंगी Honda City और Amaze, आइए जान लेते हैं।
जून से बढेंगी City और Amaze की कीमतें
होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि हमारा प्रयास वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करना है, लेकिन कुछ प्रभाव डालना अनिवार्य हो गया है। हमने जून से सिटी और अमेज के लिए कीमतों में 1 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना बनाई है, जो विभिन्न प्रकारों में अलग-अलग होगी।आपको बता दें कि मौजूदा समय मे अमेज की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 9.6 लाख रुपये तक जाती है जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स सहित होंडा सिटी को 11.55 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर बेचा जाता है। ये काम केवल होंडा ही नहीं कर रही है, देश में लागू हुए नए BS6 उत्सर्जन नियमों के देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडलों के दाम बढ़ाए हैं।
Honda City स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के नहीं बढ़ेंगे दाम?
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में ये कहा गया है कि Honda City के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स पर बढ़ी हुई कीमतों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि Honda City Hybrid एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार है और इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल इंजन दिया गया है।
ये इंजन हाइब्रिड मोड में 124 hp की शक्ति प्रदान करता है। इसमें Honda का e-CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि City e:HEV से 26.5 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी मिल सकती है।