Honda 2030 तक भारत में करेगी 5 नई एसयूवी लॉन्च, 2026 में आएगी Elevate Electric
Honda Elevate को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो जुलाई से कंपनी इस कार की बुकिंग शुरु कर रही है। वहींवाहन निर्माता कंपनी ने 2030 तक देश में पांच नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 07 Jun 2023 08:22 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार में 2030 तक देश में पांच नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी शुरुआत कंपनी एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी से करेगी। जापान की वाहन निर्माता कंपनी ने वैश्विक स्तर पर होंडा एलिवेट एसयूवी का अनावरण किया है यह मॉडल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आएगा। होंडा की नई पांच एसयूवी लॉन्च करने की रणनीति एलिवेट से साथ शुरू हुई है, जबकि कंपनी ने यह पुष्टि की कि वो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन तीन साल के समय में ला सकती है।
सिटी और अमेज ब्रिकी में शामिल
भारतीय बाजार में कंपनी केवल दो कारों के साथ ब्रिकी को अभी बरकरार रख रही है जिसमें - सिटी और अमेज शामिल है। इसके साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि एलिवेट भी बाजार में वॉल्यूम बढ़ाएगी। इंडियन मार्केट में होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में देर से आ रही है। ये 4.3-मीटर लंबी SUV है, इस सेगमेंट में इस कार की टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, MG Hector, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder से है।