EICMA 2024 में Honda ने पेश की इलेक्ट्रिक स्कूटर, कॉन्सेप्ट e-Bike की भी दिखाई झलक
Honda Two Wheeler EICMA 2024 highlights आइकमा 2024 में होंडा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने के साथ ही दो e-Bike कॉन्सेप्ट को भी पेश किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 70 किमी से ज्यादा का रेंज देगा। वहीं concept electric bike बाइक की बात करें तो यह फुल चार्ज होने के बाद 100 किमी से ज्यादा का रेंज देंगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल हुए EICMA में होंडा कंपनी ने अपनी कई गाड़ियों को पेश किया था। उसी तरह इस साल भी कंपनी अपने कई प्रोडक्ट को पेश कर रही है। इस बार कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और कॉन्सेप्ट बाइक की एक सीरीज दिखाई। इसमें से ई-स्कूटर जल्द ही ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Honda CUV e: इलेक्ट्रिक स्कूटर
- CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल पेश हुई EM 1e के बाद होंडा कंपनी की लाइनअप में शामिल होने वाला दूसरा ईवी है। होंडा की इस electric scooter को पावर देने के लिए दो रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की तरफ से इसकी रेंज को लेकर कहा गया है यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद इससे 70 किमी से अधिक तक का सफर तय किया जा सकता है। इस मॉडल का कॉन्सेप्ट पिछले साल टोक्यो मोटर शो में भी दिखाया गया था।
- होंडा CUV e दो डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आ सकती है, जो या तो 5-इंच वाला या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 7-इंच TFT डिस्प्ले होगा। इसमें 3 राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इको देखने के लिए मिलेंगे और साथ ही यह रिवर्स फंक्शन वाला फीचर्स भी होगा।
Honda EV Fun कॉन्सेप्ट बाइक
- EV फन कॉन्सेप्ट होंडा की स्पोर्टी इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक बनाने जा रही है। जिसका कॉन्सेप्ट वर्जन EICMA 2024 में पेश किया गया है। इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक बाइक फ्यूल से चलने वाली बाइक के बराबर ही परफॉर्म करेगी। इसे साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
- भले ही इसके कॉन्सेप्ट स्टेज को पेश किया गया है, लेकिन इसमें दिखाई दिए ब्रेक और सस्पेंशन से यह संकेत मिलता है यह डेवलपमेंट के आखिरी स्टेज पर है।
- कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन स्पोर्टी नेकेड जैसा है। इसमें सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म का शानदार टच दिया गया है। इसमें दी गई हेडलाइट, ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक लाइनअप से काफी मेल खाती है।
- होंडा की यह concept electric bike की बैटरी CCS2 क्विक चार्जर के साथ आ सकती है, जिससे चार्जिंग के ज्यादा ऑप्शन खुलेंगे। कंपनी इस बाइक को लेकर दावा कर रही है कि यह फुल चार्ज होने के बाद 100 किमी से ज्यादा की रेंज देगी।
Honda EV अर्बन कॉन्सेप्ट
ईवी फन कॉन्सेप्ट बाइक के विपरीत ईवी अर्बन कॉन्सेप्ट को भी लॉन्च होने में काफी समय है। अभी तक इसके पावरट्रेन या अंडरपिनिंग की कोई डिटेल्स सामने नई आई है। इसका डिजाइन काफी हद तक BMW CE 04 जैसा देखने के लिए मिला है, जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी वजह से होंडा की EV अर्बन कॉन्सेप्ट में BMW CE 04 जैसी चीजें देखने के लिए मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 650 पेश, रेट्रो-रोडस्टर लुक समेत मिले एडवांस फीचर्स