Honda की यह इलेक्ट्रिक कार एक बारी में चलती है 400 किलोमीटर, जानें किस देश में हुई लॉन्च
Honda और Guangqi ने भी साझेदारी से अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आधारित Everus ईवी कॉन्सेप्ट को 2018 Guangzhou Motor Show में तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया था
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 22 Oct 2019 11:02 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चीन के बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं और यहां काफी सारी कंपनियां ऐसी हैं जो ज्वाइंट वेंचर के साथ अपने इलेकट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में होंडा Honda और Guangqi ने भी साझेदारी से अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आधारित Everus ईवी कॉन्सेप्ट को 2018 Guangzhou Motor Show में तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने इस साल की शुरुआत में VE-1 स्पोर्ट ईवी को 2019 शंघाई मोटर शो में डिस्प्ले किया, जिसकी कीमत 1,59,800 युआन (करीब 16 लाख रुपये), 1,69,800 युआन (करीब 17.01 लाख रुपये) और 1,79,800 युआन (करीब 18.01 लाख रुपये) रखी गई है।
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने VE-1 को तीन साल और 1 लाख किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी के साथ उतारा है जिसके 8 साल और 1.5 लाख किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं। Honda Vezel या HR-V इलेक्ट्रिक की स्टाइलिंग Everus EV कॉन्सेप्ट और Honda Bimzhi पर बेस्ड है। VE-1 का मुकाबला मित्सुबिशी ईवी, किया KX3 इलेक्ट्रिक और GAC ix4 से है और इसमें 161 hp वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज में 401 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
Honda VE-1 में एक पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉमस मोटर दी गई है, जो कि 280 Nm का टॉर्क देती है। इसमें सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन के जरिए गियर रेश्यो फिक्स किया गया है। इसके अलावा इसमें फीचर्स के तौर पर सेंट्रली-माउंटेड 8-इंच LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और दूसरे एप्लिकेशन सपोर्ट दिए गए हैं।ये भी पढ़ें: