अगले महीने लॉन्च होगी ये शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानिए संभावित कीमत और रेंज
भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के संभावित प्रतिद्वंदी Revolt RV 400 Tork Kratos और Oben Rorr हैं। इसे पूरे भारत में कंपनी के 140 टचप्वाइंट के माध्यम से बेचा जाएगा जिसमें पिछले छह महीनों में खोले गए 60 से अधिक नए डीलरशिप शामिल हैं।
By Atul YadavEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 08:55 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करने वाली कंपनी HOP Electric Mobility अगले महीने 5 सितंबर को अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक Hop Oxo देखने में स्पोर्टी लग रही है। बता दें, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की संख्या उतना नहीं है, जितना इलेक्ट्रिक स्कूटर की है।
बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद
HOP Electric Mobility की अपकमिंग मोटरसाइकिल Hop Oxo में बड़ी बैटरी पैक मिल सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि ये बाइक 150 किमी से अधिक की रेंज दे सकती है। यह मोटरसाइकिल दूर से देखने में यामाहा FZ-Fi जैसी थोड़ा-थोड़ा लग रहा है।
Hop Oxo कीमत हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक ईवी की कीमत 1.20 लाख (एक्स-शोरूम) रख सकती है। भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के संभावित प्रतिद्वंदी Revolt RV 400, Tork Kratos और Oben Rorr हैं। इसे पूरे भारत में कंपनी के 140 टचप्वाइंट के माध्यम से बेचा जाएगा, जिसमें पिछले छह महीनों में खोले गए 60 से अधिक नए डीलरशिप शामिल हैं।