Move to Jagran APP

Hop electric ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटरों को किया सस्ता, जानिए नए प्राइस

मूल्य वृद्धि के बाद लियो के हाई-स्पीड और लो-स्पीड वेरिएंट की कीमत अब क्रमशः 97500 रुपये और 84000 रुपये हो गई है। वहीं कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oxo को काफी सस्ता कर दिया है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 14 Jun 2023 02:12 PM (IST)
Hero Image
Hop Oxo electric motorcycle gets a price cut Leo and Lyf electric scooters prices hiked
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल ही में FAME-II स्कीम में बदलाव होने के बाद देश के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली छूट में कटौती की गई है। इसी बीच जयपुर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप होप इलेक्ट्रिक ने अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में फेरबदल किया है।

कंपनी के पास मौजूदी स्थिति में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Lyf और Leo व एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oxo है। आइए, इनकी नई कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

Lyf और Leo के नई कीमतें

कंपनी ने साल की शुरुआत में अपने Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर का हाई-स्पीड वेरिएंट पेश किया था। इसके अलावा Leo का लो-स्पीड वेरिएंट भी उपलब्ध है। इसके अलावा Lyf एक लो-स्पीड स्कूटर है। मूल्य वृद्धि के बाद लियो के हाई-स्पीड और लो-स्पीड वेरिएंट की कीमत अब क्रमशः 97,500 रुपये और 84,000 रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी ने Lyf की कीमत 67,500 रुपये रखी है।

Oxo हो गई सस्ती

कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oxo को सस्ता कर दिया है। ये पहले 1.65 लाख रुपये में उपलब्ध थी, अब कंपनी इसे केवल 1.48 लाख रुपये में सेल कर रही है। ये मोटरसाइकिल चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू ग्रे, रेड और येलो में उपलब्ध है।

इसमें 3.75 kWh का बैटरी पैक दिया गया है और ये 5.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर से शक्ति प्राप्त करती है, जो 200 Nm का पीक टॉर्क प्दान करने में सक्षम है। कंपनी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक बाइक महज 4 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसे हाल ही में (FOTA) Ver 4.90 अपडेट मिला है, जो इसे ECO मोड एक्सिलरेशन के मामले में अपने पहले के प्रदर्शन की तुलना में दोगुनी बेहतर हो गई है।