प्लस साइज वाले लोगों के लिए कितनी कंफर्टेबल है Maruti Jimny? इन वजहों से हो सकती है दिक्कत
Maruti Suzuki Jimny फीचर्स के तौर पर मारुति जिम्नी को दो अतिरिक्त दरवाजे और नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर ऑफ-रोड टायर्स 15-इंच अलॉय व्हील्स सर्कुलर हेडलैंप स्लेटेड ग्रिल जैसे बहुत-से फीचर्स देखने को मिलते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 05 Feb 2023 04:45 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटोडेस्क। लंबी प्रतीक्षा के बाद मारुति जिम्नी को जनवरी में इंडियन मार्केट में पेश कर दिया गया। थार को टक्कर देने वाली यह गाड़ी प्लस साइज वाले लोगों के लिए कितनी कंफर्टेबल होगी ? इसके बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।
अगर आपकी बॉडी साइज नॉर्मल है तो, आपको जिम्मी के अंदर बैठने में और लॉन्ग ड्राइव पर जाने में कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन अगर आपकी हाइट 6 फीट से अधिक है और आपकी बॉडी साइज अधिक है तो हो सकता है कि मारुति जिम्नी में यात्रा करना उतना कंफर्टेबल न हो।
ड्राइविंग सीट की बात करें तो वहां पर प्लस साइज के लोग आसानी से बैठकर ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन वहीं अगर रियर सीट पर बैठने की बात आए तो जिम्नी के केबिन में बूट स्पेस में कमी देखने को मिलेगी। अगर आपकी हाइट और बॉडी साइज प्लस है तो आपको जिम्मी के अंदर बैठने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। कुल मिलाकर प्लस साइज वालों के लिए मारुति जिम्नी उतना ज्यादा कंफर्टेबल नहीं है जितना लोगों को इस गाड़ी से उम्मीद थी।
मारुति जिम्नी को इंडियन मार्केट में काफी अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। 5-डोर वाली जिम्नी की खूबियों की बात करें तो इसे बड़े व्हीलबेस के साथ लाया गया है, जो 3-डोर मॉडल से 340mm लंबा है। इसके लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है।
फीचर्स के तौर पर जिम्नी को दो अतिरिक्त दरवाजे और नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर, क ऑफ-रोड टायर्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल जैसे बहुत-से फीचर्स दिए गए हैं। कार के केबिन में 9.0-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग व्हील और सर्कुलर डायल, डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंफोर्ड के साणंद प्लाट को लेकर टाटा का बड़ा प्लान,12-18 महीनों में चालू होगा प्रोडक्शनमैन्युअल गियरबॉक्स वाली चला रहे हैं कार, तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी