कितने साल चलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ? आसान भाषा में समझें
इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत अधिक होने की वजह उसकी बैटरी है। किसी भी ईवी की कुल 50 फीसद कीमत उसमें लगी बैटरी का होता है। इसके अलावा फार्स्ट चार्जिंग इंफ्रा को तैयार करने में भी अधिक लागत लगती है जिसमें एसी और डीसी चार्जर दोनों शामिल हैं। ये दोनों ही ईवी के मेन कंपोनेंट हैं और इन्हीं की महंगी कीमतों की वजह से ईवी निर्माण में अधिक लागत लगती है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 15 Oct 2023 02:27 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से इस समय देश में नया-नया है। यही वजह है कि अभी ये तय कर पाना मुश्किल है कि ईवी की बैटरी लाइफ कितनी होगी। हालांकि बहुत से ईवी कंपनियां बैटरियों पर 3 साल से लेकर 6-7 साल तक वारंटी ऑफर करती हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईवी की बैटरी लाइफ कम से कम 10 साल तक हो सकती है।
EV बैटरी की लाइफ एक अच्छी क्वालिटी की बैटरी आसानी से 2000 सायकल तक चल सकती है। अगर आप 10 परसेंट से 55 परसेंट चार्ज करते हैं और फिर बाद में उसे फिर 10 परसेंट तक डिस्चार्ज करते हैं तो इस आधा सायकल माना जाता है। बैटरी की लाइफ बैटरी में इस्तेमाल होने वाली रॉ मटैरियल की क्वालिटी पर काफी डिपेंड करती हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ कम से कम 7 साल की होती है। जैसे जैसे बैटरी की एज बढ़ती रहती है वैसे वैसे आप रेंज में कमी महसूस करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्येक वर्ष इसमें 5 से 10 फीसद तक की गिरावट देखी जा सकती है।
इलेक्ट्रिकल व्हीकल की कीमतें अधिक क्यों?इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत अधिक होने की वजह उसकी बैटरी है। किसी भी ईवी की कुल 50 फीसद कीमत उसमें लगी बैटरी का होता है। इसके अलावा, फार्स्ट चार्जिंग इंफ्रा को तैयार करने में भी अधिक लागत लगती है, जिसमें एसी और डीसी चार्जर दोनों शामिल हैं। ये दोनों ही ईवी के मेन कंपोनेंट हैं और इन्हीं की महंगी कीमतों की वजह से ईवी निर्माण में अधिक लागत लगती है, जिसकी वजह से ईवी की कीमतें ईंधन से चलने वाली वाहनों से अधिक होती हैं।
अगर बैटरी की लागत कम हो जाती है तो कुल ईवी की कीमत में जाहिर सी बात है गिरावट देखने को मिलेगी। पिछले साल से तुलना करें तो बैटरी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आने वाले सालों में ये आंकड़ा और भी अधिक हो जाएगा, जहां ईवी को सस्ती होने की उम्मीद है। इस सेगमेंट को सही तरह से डेवलप होने में कुछ साल लगेंगे।