भारत में कितने प्रकार की मिलती हैं बाइक्स? जानिए किस कैटगरी में है आपकी मोटरसाइकिल
इंडियन मार्केट में मौजूदा समय एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक्स मौजूद हैं। चाहें वो एडवेंचर मोटरसाइकिल को या फिर रोजाना सिटी ड्राइव करने के लिए स्ट्रीट मोटरसाइकिल हो। बहुत से लोगों को नहीं पता है कि देश में कितने प्रकार की बाइक्स आती हैं उसका जिक्र कर रहे हैं।
By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 08:19 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपको पता है आप जो मोटरसाइकिल चला रहे हैं वो किस श्रेणी में आती है। दरअसल बाइक्स की डिजाइन इन्हीं श्रेणियों के तहत किया जाता है। इस श्रेणी में स्ट्रीट बाइक्स से लेकर एडवेंचर बाइक्स की कैटेगरी शामिल है। आइये जानते हैं भारत में कितने प्रकार के मोटरसाइकिल होते हैं और उनमें क्या खासियत और अंतर होती है।
स्ट्रीट बाइक्स
स्ट्रीट बाइक्स को कॉलेज स्टूडेंट्स या फिर नौकरी पेशा वाली नौजवानों के पास अधिक देखने को मिलता है। स्ट्रीट बाइक की कैटेगरी में अपाचे RTR 200, यामाहा FZ25, KTM 200 ड्यूक आदि बाइक्स आते हैं। स्ट्रीट बाइक्स में 150cc से 200cc तक का इंजन दिया जाता है।स्पोर्ट्स बाइक
स्पोर्ट्स बाइक देखते ही पता लग जाता है कि ये स्पोर्ट्स बाइक होगी, क्योंकि स्पोर्ट्स बाइक दिखने में थोड़े चौड़े और स्टाइलिश होते हैं। जिसकी टॉप स्पीड अच्छी खासी होती है। हालांकि, स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज उतना खास नहीं होता है, जितना कम्यूटर जैसी बाइक्स में होते हैं। स्पोर्ट्स बाइक को रेसिंग बाइक के तौर पर भी पेश किया जाता है।एडवेंचर बाइक्स
एडवेंचर बाइक पहाड़ों और ऊबड़ खबाड़ सड़कों के लिए बेस्ट होती हैं। इन बाइक्स के टायरों को गौर से देखें तो अन्य बाइक्स की तुलना में बड़े होते हैं। एडवेंचर बाइक्स कम से कम 350 सीसी सेगमेंट में आते हैं। क्योंकि, रफ रोड़ पर बाइक को अधिक पॉवर की जरूरत पड़ती है।