Maruti Suzuki Engage MPV: इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड ये कार कितनी प्रीमियम? लॉन्च से पहले जानें सारे डिटेल्स
ये गाड़ी इनोवा हाइक्रॉस की रिबैजिंग है। इससे पहले भी मारुति ने टोयोटा के साथ मिलकर गाड़ियों की रिबैजिंग की है। जिसमें पिछले साल लॉन्च हुए कार भी शामिल है। मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच एक समझौता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 12 Jun 2023 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति 5 जुलाई को अपनी प्रीमियम एमपीवी कार Maruti Suzuki Engage को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये गाड़ी मारुति की सबसे बड़ी और दमदार कार साबित होगी। अभी तक इस सेगमेंट में मारुति के पास केवल अर्टिंगा और एक्सएल6 है। लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी मारुति की तीसरी एमपीवी गाड़ी बन जाएगा। अगर आप भी कम कीमत में 7 सीटर गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।
Maruti Suzuki Engage MPV में होगा खास?
मारुति ग्रांड विटारा की तरह इसमें भी हाइब्रिड पॉवरट्रेन ऑफर किया जा सकता है। मारुति अपनी एंगेज एमपीवी के पेट्रोल और हाइब्रिड संस्करण में ड्राइव करेगी। पिछले 12 महीनों में चार लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी एसयूवी सेगमेंट में पहले से ही आक्रामक है, अब ये Engage की मदद से अपना एमपीवी सेगमेंट भी मजबूत करने जा रही है।
इनोवा हाइक्रॉस की कॉपी ?
मारुति एंगेज को कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर बना रही है। ये गाड़ी इनोवा हाइक्रॉस की रिबैजिंग है। इससे पहले भी मारुति ने टोयोटा के साथ मिलकर गाड़ियों की रिबैजिंग की है। जिसमें पिछले साल लॉन्च हुए कार भी शामिल है। मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच एक समझौता है और कई मॉडल आम हैं।
इनमें सबसे हालिया ग्रांड विटारा और अर्बन क्रूजर हाईराडर शामिल है। इन दोनों मिड-साइज एसयूवी का निर्माण टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जा रहा है। दोनों कंपनी पहले बलेनो और ग्लैंजा व ब्रेजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडल अनिवार्य रूप से एक-दूसरे के री-बैज संस्करण थे।
इसे दो जापानी वाहन निर्माता कंपनी के बीच वैश्विक सहयोग के लिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी। कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एमपीवी का एक टीजर भी साझा किया था। जिसमें कार की एक छवि दिखाई देती है। यह इनोवा हाई क्रॉस के समान प्लेटफॉर्म और हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल करेगी।