कितने समय में बाइक का Air filter चेंज करवाना जरूरी? जानें घर बैठे साफ करने का आसान तरीका
सर्विस सेंटर के मकैनिक के अनुसार एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। हालांकि उससे पहले वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है जिससे इंजन में होने वाले नुकसान से बचाता है इसलिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:30 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अपर आपको अपने बाइक या कार को एक्सलरेट करने के बाद गाड़ी की पीक-अप में समय लग रहा है तो यह एयर फिल्टर के गंदे होने के संकेत हैं। आप एयर फिल्टर को बाहर से भी देखकर पता कर सकते हैं। क्योंकि, जब एयर फिल्टर खराब होने लगता है तो उसके उपर लगी डस्ट को आप बाहर से भी देख सकते हैं। आइये जानते हैं कितने समय पर फिल्टर को चेंज करवाना चाहिए और घर बैठे एयर फिल्टर की सफाई कैसे कर सकते हैं उसके बारे में।
कितने किलोमीटर पर बदलवाना चाहिए एयर फिल्टर?
बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि कितने किलोमीटर तक चलने पर एयर फिल्टर चेंज करवाने की जरूरत पड़ती है। इसलिए उन लोगों को बताना चाहते हैं कि एयर फिल्टर का जाम होना आप कौन सी जगह रहते हैं उसपर काफी डिपेंड करता है। अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां कच्ची सड़के हैं, या फिर वहां कस्ट्रक्शन का काम चल रहा है तो ऐसी जगह पर फिल्टर जल्दी जाम होते हैं वहीं अगर आपका अधिक एक्सप्रेसवे पर आना जाना रहता है तो आपके बाइक का एयर फिल्टर थोड़ा अधिक समय तक चल सकता है।
आपको जानकारी के लिए बचा दें, सर्विस सेंटर के मकैनिक के अनुसार एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। हालांकि, उससे पहले वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है, जिससे इंजन में होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है।
इन टिप्स को फॉलो करके घर पर करें साफ
- एयर फिल्टर को गाड़ी से बाहर निकालें
- जितना हो सके बाहर लगी चिपकी हुई गंदगी को झाड़ दें
- सभी महीन गंदगी को वैक्यूम करें
- एयर फिल्टर क्लीनर लगाएं
- सैम्पू से या फिर किसी अन्य घोल से फिल्टर पर ब्रश से रगड़ें
- अब इसके बाद इसे साफ पानी से पूरी तरह से धो लें
- एयर फिल्टर से पानी पूरी तरह से निचोड़ लें
- एयर फिल्टर को कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें
- सूखने के बाद उस साफ एयर फिल्टर को फिर से उसी जगह पर फिट कर दें, जहां से उसे निकाला गया था।