Move to Jagran APP

कितनी दमदार है Hero Xoom Scooter? खरीदने से पहले जानें सारे स्पेसिफिकेशंस

इस स्कूटर को कुल तीन वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें LX VX और ZX वैरिएंट शामिल है। Hero Xoom LX की कीमत 68599 रुपये है जबकि Zoom VX की कीमत 71799 रुपये है। टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट की कीमत 76699 रुपये (एक्स-शोरूम) है ।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 11 Feb 2023 06:15 PM (IST)
Hero Image
Hero Xoom Scooter को खरीदने से पहले जानें सारे स्पेसिफिकेशंस
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल ही में हीरो ने Xoom Scooter को लॉन्च किया है। जब से यह स्कूटर इंडियन मार्केट में आया तब से नए खरीददार इसके बारे में सही ढंग से जानने के लिए इच्छुक हैं। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं इसके उन स्पेसिफिकेशंस के बारे में जिसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। इसमें कलर ऑप्शन, कीमत, इंजन परफॉर्मेंस आदि शामिल है।

वैरिएंट के अनुसार कीमतें

इस स्कूटर को कुल तीन वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें LX, VX और ZX वैरिएंट शामिल है। Hero Xoom LX की कीमत 68,599 रुपये है जबकि Zoom VX की कीमत 71,799 रुपये है। टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट की कीमत 76,699 रुपये है । बताई गई कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली है।)

लुक

Hero Xoom सामने से दिखने में काफी स्पोर्टी लगती है। वहीं इसके हेडलैंप में आपको एलईडी प्रोजक्टर मिल देखने को मिल जाएंगी, जो नाईट ड्राइविंग में काफी हेल्प करते हैं।

मिलेगा एडवांस फीचर

ऑनबोर्ड मेस्ट्रो एज, हीरो कनेक्ट प्लेटफॉर्म में लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, टोपल अलर्ट, टो अवे अलर्ट, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर, ट्रिप एनालिसिस और हीरो लोकेट जैसी फीचर्स मिलते हैं।

दमदार है इसका इंजन

2023 Hero Maestro Xoom में वही इंजन लगा हुआ है, जो Maestro Edge में मिलता है। इसमें 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा हुआ है, जो 8.04 bhp और 8.7 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बिना गियर वाले इस स्कूटर में हीरो की पेटेंटेड i3S टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। मतलब ये है कि अब इस स्कूटर का पॉवर तो पुरानी वाली की तरह है, लेकिन इसके फीचर्स आपको नई टेक्नोलॉजी का एहसास दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें

कैसी है Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार? आसान प्वाइंट्स में समझें इसकी खासियतें

ट्रैक राइडिंग वालों के लिए KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 दोनों में कौन अधिक दमदार , यहां पढ़ें कंपैरिजन