Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

4 व्हील ड्राइव कार खरीदना कितना फायदे का सौदा? यहां समझें क्यों महंगी आती हैं ये गाड़ियां

बाजार में आपको कई ऐसी पेट्रोल कारें देखने को मिल जाएंगी जिनमें 4×4 सिस्टम दिया गया है। इसमें Maruti Suzuki Gypsy और Honda CR-V जैसी दो सबसे लोकप्रिय SUV शामिल हैं। इन दोनों ही डीजल मॉडल में 4×4 सिस्टम दिया गया है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 17 Jun 2023 03:38 PM (IST)
Hero Image
4 व्हील ड्राइव कार अन्य गाड़ियों की तुलना में क्यों महंगी?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 4 व्हील ड्राइव कार अन्य गाड़ियों की तुलना में थोड़ी महंगी आती हैं, वहीं इसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी अधिक पड़ता है। फोर व्हील ड्राइव अधिकतर एसयूवी गाड़ियों में ऑफर किया गया है, जिसका ग्राउंड थोड़ा अधिक होता है। ऐसे में आपको जानना काफी जरूरी है कि फोर व्हील ड्राइव क्या होता है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में।

हर प्रकार के पावरट्रेन को करती है सपोर्ट

एक समय था जब यह माना जाता था कि केवल डीजल कारों के लिए ही 4 व्हील-ड्राइव (4×4) सिस्टम बेहतर रहता है। इसके पीछे का कारण यह था कि समान डिस्प्लेस्मेंट कैपेसिटी में डीजल की कारें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा टॉर्क देती हैं। हालांकि, सालों पुराना यह मिथक अब टूटने लगा है। बाजार में आपको कई ऐसी पेट्रोल कारें देखने को मिल जाएंगी जिनमें 4×4 सिस्टम दिया गया है। इसमें Maruti Suzuki Gypsy और Honda CR-V जैसी दो सबसे लोकप्रिय SUV शामिल हैं। इन दोनों ही डीजल मॉडल में 4×4 सिस्टम दिया गया है।

ऑफ-रोडिंग की सवारी करने वालों की पहली पसंद ये कार

अगर आप ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं तो बेशक आपको 4 व्हील ड्राइव अधिक पसंद आएगा। क्योंकि फोर व्हील ड्राइव गाड़ियों में 4×4 मोड दिया जाता है। ऑफ-रोडिंग के दौरान SUV के सभी कंपोनेंट का असली टेस्ट होता है। इनमें सबसे बड़ा कंपोनेंट इंजन है। ऑफ-रोड मोड में SUV का इंजन ज्यादा काम करता है ताकी, खराब रास्तों पर कार सही समय पर मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सके। खराब सड़कों पर 4×4 मोड का इस्तेमाल होता है, जिससे वाहन इंधन की ज्यादा खपत करने लगता है। यानी 4×4 वजर्न वाली SUV के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ती है।