Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Citroen C3 Aircross कितनी खास? 10 लाख के अंदर आने वाली गाड़ियों में हो सकती है शामिल, माइलेज जानें

C3 एयरक्रॉस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो 110hp और 190Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगी जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी कंपनी दे सकती है। यह इंजन वही है जो C3 टर्बो हैचबैक को पावर देता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ C3 एयरक्रॉस 1.2 टर्बो पेट्रोल ARAI प्रमाणित 18.5kpl की माइलेज देने में सक्षम है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 07 Aug 2023 08:06 AM (IST)
Hero Image
Citroen C3 Aircross माइलेज और इंजन डिटेल्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen C3 Aircross एसयूवी सेगमेंट में आने वाली किफायती गाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है। बेहतरीन स्पेस से लैस इस गाड़ी के अंदर उतना एडवांस फीचर्स तो नहीं मिलेगा, लेकिन आपको बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के साथ 5-7 सीटर ऑप्शन मिल जाएगा। कंपनी इसके माइलेज के बारे में खुलासा कर दी है। वहीं इसकी कीमतों का खुलासा होने वाला है।

कितना माइलेज देगी Citroen C3 Aircross?

कंपनी ने इस गाड़ी को कुछ ही महीने पहले पेश किया था, जहां इस एसयूवी से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ गई है, केवल कीमतों का खुलासा होना बाकी है। माइलेज की बात करें तो Citroen ने यह भी घोषणा की है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ C3 एयरक्रॉस 1.2 टर्बो पेट्रोल ARAI प्रमाणित 18.5kpl की माइलेज देने में सक्षम है।

कीमत

कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा जल्द करने वाली है। हम उम्मीद करते हैं कि इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

राइवल्स माइलेज लिस्ट

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस मध्यम आकार की एसयूवी के साथ तुलना करने पर यह C3 एयरक्रॉस को पैक के बीच में रखता है। आगामी होंडा एलिवेट 1.5 NA की माइलेज 16.11kpl है, जबकि कुशाक 1.0 TSI और ताइगुन 1.0 TSI की माइलेज क्रमशः 16.83 kpl और 18.23kpl है। वहीं दूसरी ओर क्रेटा और सेल्टोस 1.5 NA की माइलेज क्रमशः 16.85kpl और 17.35kpl है। ग्रैंड विटारा और हाइराइडर 21.12kpl की माइलेज देते हैं, जो उन्हें अधिक माइलेज देनी वाली गाड़ी बनाती हैं।

कैसा होगा इंजन

C3 एयरक्रॉस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो 110hp और 190Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगी, जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी कंपनी दे सकती है। यह इंजन वही है जो C3 टर्बो हैचबैक को पावर देता है। वहीं इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है।