Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार कितनी खास? 5 मुख्य हाइलाइट्स से समझें
Citroen eC3 में स्प्लिट हेडलैंप LED DRLs 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और चार स्पीकर मिलते हैं। Citroen eC3 मौजूदा C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक संस्करण है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 28 Feb 2023 01:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को इंडियन मार्केट में हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो को कड़ी टक्कर देगी। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार की खासियतों के बारे में जनना चाहते हैं तो इसका पता आप नीचे बताई गई 5 खूबियों से लगा सकते हैं।
वेरिएंट कीमतें
लाइव (Live) 11.50 लाख (एक्स-शोरूम)फील (Feel) 12.13 लाख (एक्स-शोरूम)
Feel (Vibe pack) 12.28 लाख (एक्स-शोरूम)Feel (Dual tone Vibe pack) 12.43 लाख (एक्स-शोरूम)
Citroen eC3 Battery and Charge
Citroen eC3 EV में 29.2 kWh LFP बैटरी पैक दिया गया है, जो 56 बीएचपी की पॉवर और 143 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। Citroen eC3 का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ दो ड्राइविंग मोड, ईको और स्टैंडर्ड भी मिलते हैं। रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है।