Kawasaki Ninja की ये बेबी स्पोर्ट बाइक कितनी दमदार? इसकी परफॉर्मेंस की क्यों हो रही इतनी चर्चा
कावासाकी निंजा ZX-4RR में नया 399 सीसी इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन है जो निंजा ZX-25R के 250 सीसी यूनिट के बाद कंपनी का दूसरा सबसे छोटा फोर-पॉट इंजन है। ZX-4RR भारत में बेचे जाने वाले निंजा 400 के समान दिखता है। (जागरण फोइल फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 04 Feb 2023 12:23 PM (IST)
नई दिल्ली ऑटोडेस्क। बेबी स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा ZX-4RR दिखने में निंजा 400 जैसे लगती है, जिसको हमने पहले भी कई बार देखा है। हालांकि यह गाड़ी परफॉर्मेंस के मामले में और भी ज्यादा दमदार है और इसमें कई ऐसी खासियत है जिसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रहा जा सकता। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन खास बातों के बारे में जो इस नई बेबी स्पोर्ट्स बाइक में देखने को मिलती है। हालांकि, इंडिया में कब लांच होगा इसके बारे में कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं है।
कावासाकी निंजा ZX-4RR में नया 399 सीसी इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन है, जो निंजा ZX-25R के 250 सीसी यूनिट के बाद कंपनी का दूसरा सबसे छोटा फोर-पॉट इंजन है। ZX-4RR भारत में बेचे जाने वाले निंजा 400 के समान दिखता है, सिवाय इसके कि भारतीय मोटरसाइकिल में दो कम सिलेंडर और थोड़े ऊंचे सेट हैंडलबार हैं।
दमदार इंजन पॉवर
ZX-4RR लिक्विड-कूल्ड DOHC, 16-वॉल्व मोटर रैम-एयर डक्ट इनटेक के साथ आता है, जिससे बाइक की पॉवर आउटपुट को 80 hp तक बढ़ जाती है। इसका इंजन बड़े पैमाने पर 16,000 Rpm पर 36 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। हालांकि, टॉर्क के मामले में यह बाइक निंजा 400 से 1एनएम कम है। निंजा ZX-4RR का डिज़ाइन अपने ट्विन-एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ निंजा 400 की काफी याद दिलाता है।
कीमत की बात करें तो, अमेरिका में निंजा ZX-4RR की कीमत 9,699 USD डॉलर (लगभग 7.96 लाख रुपये) है। यह अमेरिका में निंजा 650 केआरटी संस्करण की तुलना में 1,200 अमरीकी डालर अधिक महंगी है।