Move to Jagran APP

अगर खो जाए आपका ड्राइविंग लाइसेंस तो ना हों परेशान, यहां से प्राप्त कर सकते हैं डुप्लीकेट DL

कुछ राज्यों के RTO विभाग में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है हालांकि कुछ में ये सुविधा नहीं है। ऐसे में आपको बस करना ये है कि आपको अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना है।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Sun, 06 Dec 2020 08:59 AM (IST)
Hero Image
यहां से प्राप्त कर सकते हैं डुप्लीकेट DL
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब आप वाहन चलाते हैं तो अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखना बेहद जरूरी होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के बगैर वाहन चलाने पर आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है जब आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है, डैमेज हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं। हालांकि इसमें परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने या फिर खराब हो जाने की स्थिति में आप डुप्लीकेट DL के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुछ राज्यों के RTO विभाग में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है, हालांकि कुछ में ये सुविधा नहीं है। ऐसे में आपको बस करना ये है कि आपको अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना है। यहां पर आपको आसानी से इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आप डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या नहीं। अगर ऑनलाइन DL बनाने की सुविधा मौजूद है तो आप बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

जानें क्या है डुप्लीकेट DL के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने स्टेट के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • यहां पर आपको अपनी जानकारी देने पड़ेगी इसके बाद आपको LLD फॉर्म भरना पड़ेगा
  • इस फॉर्म को भरने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर प्राप्त करें
  • अब आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे जिन्हें आपको अटैच करना पड़ेगा
  • आप इन डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने RTO ऑफिस में कर सकते हैं
  • सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको पोस्ट के जरिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर मिल जाएगा
  • जब तक आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त ना हो जाए तब तक आप रिसिप्ट को संभाल कर जरूर रखें
डुप्लीकेट DL के लिए ऐसे करें ऑफलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आपको उस RTO ऑफिस जाना होगा जहां से आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया था
  • यहां पर आपको LLD लेकर इसे भरना पड़ेगा
  • यहां पर आपको फॉर्म के साथ 200 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा
  • पैसे जमा करने के बाद आपको तय समय में उपलब्ध करवाए गए पते पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा
नोट: ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो जाने की स्थिति में आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते समय अपने सार एफआईआर कॉपी भी लाना अनिवार्य होगा, वहीं अगर आप पुराने हो चुके या डैमेज हो चुके लाइसेंस की जगह नया लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पुराना वाला लाइसेंस आरटीओ ऑफिस में ही जमा करना पड़ेगा।