दूसरे देश में भी ले सकते हैं ड्राइविंग का मजा, बस आपके पास इंटरनेशल DL होने जरुरी; आवेदन करना बेहद आसान
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के ऑफ़लाइन आवेदन के लिए आपको अपने क्षेत्रीय आरटीओ में जाना होगा ऊपर दी गई सूची में उल्लिखित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ फॉर्म जमा करना होगा। उसके बाद आपको इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की प्रक्रिया काफी हद तक ऑफलाइन है। इंटरनेशनल कंट्रोल ट्रैफिक एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवश्यक फॉर्म डाउनलोड कर फॉर्म भरें। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 27 Jun 2023 11:16 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप दूसरे देश में जाते हैं और वहां की गाड़ियों को चलाने का आपको मौका मिलता है तो आप खुद को कैसे रोक सकते हैं? विदेशों में भी बिना डीएल की गाड़ियों को चलाने की इजाजत नहीं, वहीं आपका डीएल भी दूसरे देश में काम नहीं करेगा। इसलिए सलाह दी जाती है कि समय रहते इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के अप्लाई कर दें, जिससे आप कभी भी दूसरे देश जाते हैं तो वहां कि गाड़ियों को बेझिझक चला सकते हैं।
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन?
कोई भी अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय या उनकी आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर आवेदन किया जा सकता है। बसे आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र जैसा बेसिक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। आवेदक के चिकित्सा स्वास्थ्य को बताते हुए फॉर्म सीएमवी 1 और 1ए। आवेदक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इस फॉर्म को सही-सही भरें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या को छिपाने की कोशिश न करें। फॉर्म सीएमवी 4- आपका वास्तविक अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पत्र। यह फॉर्म या तो आरटीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर या किसी भी आरटीओ में पाया जा सकता है।