बैंक की जब्ती वाली गाड़ियां नीलामी से कैसे खरीदें, यहां जानें पूरी जानकारी
How to buy an auction car बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कार लोन पर वाहन खरीत लेते हैं। जिसका लोन वह समय पर चुका नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों की कार को बैंक जब्त कर लेती है और उसकी भरपाई नीलामी के जरिए करती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बैंक के जरिए की जाने नीलाम की जाने वाली कार को कैसे खरीद सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में नई कारों की कीमतों में तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते बहुत लोग नई कार नहीं खरीदकर यूज्ड कार ज्यादा खरीदते हैं। वहीं बहुत से लोग होते हैं, जो लोन पर कार खरीद लेते हैं। जिसकी EMI वह समय पर चुका नहीं पाते है। इन गाड़ियों को बैंक द्वारा जब्त कर लिया जाता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से बैंक के जरिए जब्त की गई कारों को नीलामी में खरीद सकते हैं।
बहुत से लोग बैंक से कार लोन पर गाड़ियां खरीदत हैं। इनमें कुछ लोग होते हैं ,जो समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं। जिसकी वजह से बैंक उनकी कार को जब्त कर लेती है। इसके बाद बैंक उस कार को बेचकर अपने नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करते हैं इसके लिए वह इनकी नीलामी करते हैं। ऐसे में आपको कई महंगी कारें कम कीमत पर मिल सकती है। जिससे आपको बड़ा फायदा हो सकता है।
नीलामी से लोगों को क्या होता है फायदा
बैंक के जरिए कारों की नीलामी से लोगों को काफी फायदा होता है। दरअसल इससे लोगों को कम पैसों में अच्छी कार मिलती है साथ ही उन्हें कार की रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट के लिए परेशानी नहीं होती है। बैंक ही कार से जुड़े हुए सभी डॉक्यूमेंट को खरीदारों को देता है।यह भी पढ़ें- अगर ट्रैफिक पुलिस कट दे गलत चालान, करें ये काम नहीं देने पड़ेंगे पैसे
कैसे खरीद सकते हैं बैंक की नीलामी में कार
ऐसे ढूंढ़े नीलामी वाली कार
बैंक के जरिए होने वाली गाड़ियों की नीलामी की जानकारी बैंक्स अपनी बेवसाइट पर जारी करते है। इसके साथ ही वह यह भी जारी करते हैं कि उल गड़ी की नीलामी कम होगी। कई बैंकों के पास एक रिपॉजेशन या नीलामी विभाग होता है जो कि बैंक द्वारा जब्त की गई प्रॉपर्टी या वाहनों को बेचने का काम करते हैं। इसके साथ ही आप eAuctions India और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर भी जाकर आप बैंक नीलामी की जानकारी देख सकते हैं।नीलामी से पहले करें ये काम
- कार की नीलामी से पहले उस वाहन के बारे में सभी जानकारी को जरूर चेक करें।
- ज्यादातर बैंक नीलामी से पहले वाहन की टेस्टिंग की परमिशन देती हैं। जिसमें आप उल गाड़ी की कंडीशन को आप चेक कर सकते हैं।
- वाहन की नीलामी में बोली लगाने जाने से पहले उसके बैंक के नियम और शर्तों के बारे में जरूर पढ़ें।
- बोली लगाने से पहले उस गाड़ी की जांच मैकेनिक से जरूर करवाएं।
यह भी पढ़ें- Volkswagen की कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, मिल रहा 3.4 लाख तक का डिस्काउंट
बोली जीतने के बाद करना होगा ये काम
- अगर आप बैंक की वाहनों की नीलामी जीत जाते हैं, तो आपको ईएमडी के समायोजन के बाद बाकी अमाउंट का भुगतान करना होगा।
- आपकी तरफ से नीलामी राशि जमा होने के बाद नीलामकर्ता वाहन लेने और हस्तांतरण की जरूरतों को पूरा करने के निर्देश देगा।
क्या होती है नीलामी की प्रक्रिया
- वाहनों की नीलामी में शामिल होने के लिए आपको पहले से ही रजिस्ट्रेश करवाना होता है। जिसके लिए आपको अपनी आईडी प्रमाण, बैंक डिटेल्स और किसी भी अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करना होता है।
- नीलामी का प्लेटफॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है। इसलिए प्रक्रिया में शामिल होने से पहले खुद को इसके लिए तैयार करें।
- नीलामी के लिए अपना एक बजट जरूर बनाएं। उत्साह में बढ़कर अधिक खर्च करने से बचें।