Bike Average : इन आसान टिप्स को फॉलो कर पता करें बाइक का एवरेज
कई बार कंपनी जो माइलेज देने का दावा करती है वो अधिक होती है। इसलिए आपकी बाइक कितना एवरेज देती है ये आपको पता होना चहिए। इस खबर में आपको बाइक की एवरेज कैसे निकालते हैं ये बताने वाले हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 09:25 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Bike Average: अगर आप ने हाल के दिनों में बाइक चलाने की शुरुआत की हैं और आप नहीं जानते कि आपकी बाइक कितना एवरेज देती है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है आज हम आपके इस परेशानी का हल लेकर आए हैं जिससे समझ कर आप अपनी बाइक के एवरेज को निकाल सकते हैं।
बाइक के एवरेज को निकाले
आज जो हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं इसके जरिए आप बाइक के एवरेज को सही तरीके से पता लगा सकते है। सबसे पहले आप पेट्रोल पंप जाकर टैंक को फुल करवाएं। इसके बाद स्पीडोमीटर में बाइक के किलोमीटर को नोट करले। इसके अलावा अगर आप चाहते तो बाइक के ट्रिप मीटर को जीरो पर कर सकते हैं।बाइक को आराम से चलाएं
जब आप एक बार बाइक की टंकी को फुल कर ले और रीडिंग नोट कर ले उसके बाद आप जिस तरह से बाइक चलाते हैं वैसे ही बाइक को चलांए। बाइक चलाने के तरीके में किसी भी तरह का बदलाव न करें। अगर बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है तो बाइक में पेट्रोल भराए या फिर बाइक को रिजर्व में चलाएं तभी पेट्रोल भरने वाले और बाइक की टंकी को फुल करवाएं।