Move to Jagran APP

समय रहते चेंज नहीं करवा पाए बाइक का Engine Oil? बड़ी परेशानी से बचने के लिए खुद से कर सकते हैं ये काम

इंजन पार्ट्स को सही से काम करने के लिए एक अच्छी तरह से लुब्रिकेटेड इंजन की जरूरत होती है। अगर इंजन में ऑयल नहीं रहेगा तो इस पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और समय के हिसाब से इसके पार्ट्स जल्दी खराब होते हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 12 Jun 2023 11:23 AM (IST)
Hero Image
बड़ी परेशानी से बचने के लिए खुद से कर सकते हैं ये काम
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोग समय निकल जाने के बाद भी इंजन ऑयल चेंज नहीं करवाते हैं, जिससे आगे चलकर इंजन सीज होने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे में आपके साथ इस तरह की समस्या न आए, आपको समय रहते घर पर ही इंजन ऑयल को चेंज कर लेना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कैसे घर बैठे इंजन ऑयल को चेंज करते हैं।

मैनुअल के अनुसार इंजन ऑयल को चुनें

मोटरसाइकिल में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन ऑयल कई प्रकार के होते हैं। ऐसे में मैनुअल ही एक आसान तरीका है पता लगाने के लिए कि आपके बाइक में किस प्रकार का इंजन ऑयल इस्तेमाल होगा। जब भी आप बाइक में खुद से इंजन ऑयल डलवाने जा रहे हैं तो एक बार मैनुअल जरूर पढ़ लें उसके बाद ही ब्रांड के इंजन ऑयल को घर लाएं

इन स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे इंजन ऑयल को करें चेंज

इंजन ऑयल आने के बाद अब आपका काम शुरू होता है। सबसे पहले आप बाइक को मेन स्टैंड पर खड़ी कर दें और अपने पास एक साफ सुथरा माइक्रो फाइबर का कपड़ा रख लें। अब बाइक के इंजन ऑयल के नीचे एक खोलने के लिए जगह दी गई होगी, जहां से पुराना इंजन ऑयल को आपको पूरा एक बर्तन में निकाल देना है। एक बार पूरा पुरानी काला इंजन ऑयल जब निकल जाए तो आ नीचे से उस जगह को बंद कर दें और अब आप ऑयल डालने वाली जगह को खोलें और ब्रांड का फ्रेश इंजन ऑयल डालें। इंजन ऑयल डालते समय मैक्सिमम लीमिट पर जरूर ध्यान दें, वो आपको इंजन ऑयल टैंक पर मिल जाएगा, जहां चिन्ह लगा हुआ है।

सही समय पर इंजन ऑयल चेंज करवाना क्यों जरूरी

इंजन पार्ट्स को सही से काम करने के लिए एक अच्छी तरह से लुब्रिकेटेड इंजन की जरूरत होती है। अगर इंजन में ऑयल नहीं रहेगा तो इस पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और समय के हिसाब से इसके पार्ट्स जल्दी खराब होते हैं। अगर आप ज्यादा समय तक इंजन ऑयल को नहीं बदलते हैं तो इंजन के पार्ट्स को गंभीर रूप से नुकसान हो सकता है और पूरा इंजन खराब हो सकता है।