इस ढंग से घर पर चार्ज करें अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल, नहीं तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना!
इलेक्ट्रिक कारों में पहले से ही एक बैटरी प्रबंधन प्रणाली (BMS) लगा हुआ होता है जिसका काम बैटरी की सेल्स पर निगरानी रखना है। बैटरी चार्ज की स्थिति को 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक रखते हुए आपके वाहन के बैटरी लाइफ के प्रदर्शन में भी सुधार होता है। बहुत से लोगों का कहना है कि ईवी को केवल 80 फीसद चार्ज करना चाहिए। हालांकि ये बिल्कुल गलत है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 26 Sep 2023 02:45 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप ईवी मालिक हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स के बारे में जिसको फॉलो करके आप अगर अपनी ईवी को चार्ज करते हैं तो उससे दुर्घटना की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाएंगी।
राइडिंग के तुरंत बाद न करें ये काम
अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बाइक से लंबे सफर तय करके आएं हैं, तो तुरंत उसे चार्ज में न लगाएं। चार्ज में लगाने से पहले कम से कम 15 मिनट तक का इंतजार करें। उसके बाद आप अपने स्कूटर या फिर बाइक को चार्ज में लगा सकते हैं। ऐसा इसलिए करना होगा, क्योंकि जब भी आप ईवी चलाकर वापस आते हैं तो उस समय बैटरी सेल अस्थिर रहते हैं, जिससे सही ढंग से ईवी चार्ज नहीं हो पाता है और इससे रेंज में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
स्कूटर को करें बंद
जब भी आप ईवी को चार्ज में लगाएं उस समय इस बात का जरूर ध्यान दें कि कहीं आपके ईवी का स्विच ऑन तो नहीं है। बड़े हादसों से बचना है तो आप ईवी को चार्ज में लगाते समय स्कूटर को स्वीच ऑफ कर दें।वॉश के तुरंत बाद चार्जिंग से बचें
अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बाइक वॉश करने के बाद तुरंत चार्जिंग में लगाते हैं तो इससे खतरा हो सकता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि ईवी को तुरंत वॉश करने के बाद सूखे कपड़े से पूरी तरह से पोछने के बाद ही चार्जिंग में लगाएं।
बेहतरी सेल लाइफ चाहिए तो करें ये काम
इलेक्ट्रिक कारों में पहले से ही एक बैटरी प्रबंधन प्रणाली (BMS) लगा हुआ होता है, जिसका काम बैटरी की सेल्स पर निगरानी रखना है। बैटरी चार्ज की स्थिति को 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक रखते हुए, आपके वाहन के बैटरी लाइफ के प्रदर्शन में भी सुधार होता है। बहुत से लोगों का कहना है कि ईवी को केवल 80 फीसद चार्ज करना चाहिए। ऐसा बिल्कुल भी नहीं जब आप फुल चार्ज करते हैं तो डिस्टार्ज सेल पूरी तरह से रिचार्ज हो जाते हैं, जिससे बैटरी की लाइफ अच्छी रहती है।