कार के डिस्प्ले पर न रहें निर्भर खुद से ही निकालें कार की माइलेज, इन आसान स्टेप्स को अपनाकर
How To Check a Car Mileage क्या आपकी कार के माइलेज को सही तरीके से निकालना जानते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सरल स्टेप्स में समझें जिसे जानकर आप आसानी से कार के माइलेज को निकाल सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 01:14 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हर कोई यही जानना चाहता है कि उनकी कार कितना माइलेज देती है। क्योकि कार का माइलेज आपके जेब पर साफ असर डालता है। कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए लोग की सारी ट्रिक को अपनाते हैं। इसके अलावा कई लोग लगातार कार की स्क्रीन पर देखते रहते हैं कि उन्हें कितना माइलेज मिल रहा है। हालाकिं डिस्प्ले पर दिखने वाली माइलेज हमेशा सही नहीं रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे जानकर आप आसानी कार के सही माइलेज को निकाल सकते हैं।
इस तरीके से लगाए कार के माइलेज का पता
- इसके लिए आप जिस तरीके को अपनाने जा रहे हैं उसे टैंक टू टैंक (Tank to Tank) कहते हैं।
- आपको बता दे इसके लिए सबसे पहले आपको कार के टैंक को फुल करना होगा।
- इसके साथ ही आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप जिस तेल को हमेशा भरवाते हैं उसी तेल को भरवाए
- जैसे ही आप तेल को भरवा ले , एक बार गाड़ी के KM को नोट कर लिजिए।
- इसके बाद आप आराम से कार को चलाए जैसे ही कार का तेल आधा हो जाए तो वापस पेट्रोल पंप जाए।
- जब आप पेट्रोल पंप पर जाए तो सबसे पहले गाड़ी कितने KM चली है इसे देख ले।
- फिर से टैंक को फुल कराए और नोट करें कि इसमें कितना तेल आया है।
- इसके बाद चलते हुए KM को डलवाए गए Fuel से भाग कर लें।
स्पीड का रखें ख्याल
आपको बता दे कार की स्पीड भी माइलेज पर निर्भर करती है। अगर आप अपनी कार को हमेशा 60-80 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी तो आपकी कार बेहतर माइलेज प्रदान करेगी वहीं अगर आपकी कार की स्पीड तेज रहेगी तो कार के माइलेज पर साफ असर पड़ता है. इसलिए कार के स्पीड का खास ख्याल रखें।