Vehicle Insurance Status ऑनलाइन चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, आसानी से मिल जाएगी सारी जानकारी
अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने अपने वाहन का Insurance करा रखा है और आप उसका ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो किन स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। इसके लिए आपके पास 2 विकल्प हैं। इनमें Vahan NR e-Services Portal और mParivahan Smartphone App शामिल है। आइए दोनों ही मीडियम के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 19 Oct 2023 10:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई गाड़ी खरीदने के साथ-साथ उसका इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी है। ये आपकी कार या बाइक के लिए कानूनी रूप से बहुत जरूरी है। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने अपने वाहन का Insurance करा रखा है और आप उसका ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो किन स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है।
Insurance Status को ऐसे करें चेक
नए जमाने की तकनीक और इंटरनेट ने हमारे बहुत से कामों को काफी सुलभ बना दिया है। इसके सहयोग से हम केलव कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन रूप से Insurance Status चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 2 विकल्प हैं। इनमें Vahan NR e-Services Portal और mParivahan Smartphone App शामिल है। आइए, दोनों ही मीडियम के बारे में जान लेते हैं।यह भी पढ़ें- TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: दोनों में कौन सा स्कूटर ज्यादा दमदार, फीचर्स से लेकर इंजन तक में कितना अंतर
Vahan NR e-Services Portal
वाहन एनआर ई-सर्विसेज पोर्टल मोटर वाहन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट है। अपने वाहन का Insurance Status जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है-- Vahan NR e-Services Portal पर जाएं
- होमपेज पर ‘Know Your Vehicle Details’ टैब पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर और अपने अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे दर्ज करें।
- अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है, तो आपको ‘Create Account' विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद, अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- 'Vahan Search' बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आप अपने वाहन का Insurance Status देख सकते हैं।
mParivahan Smartphone App
अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप mParivahan Smartphone App की मदद से वाहन के Insurance Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आइए, इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जान लेते हैं-
- अपने स्मार्टफोन पर 'NextGen mParivahan' ऐप डाउनलोड करें।
- एप्लिकेशन ओपन करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करके साइन इन करें।
- अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है, तो आप 'Create Account' विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
- लॉग इन करने के बाद, ऐप के होमपेज पर ड्रॉपडाउन मेनू से 'Insurance' विकल्प चुनें।
- अगले फील्ड में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और मैग्निफाइंग ग्लास आइकन को टच करें।