Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

FASTag KYC को लेकर हो रही है कंफ्यूजन तो काम आएगा ये सॉल्यूशन, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

FASTag हमारे लिए टोल टैक्स भरने का आसान जरिया है जिससे आप कुछ ही सेकेंड्स में टोल नाकों को पार कर जाते हैं। हाल ही में NHAI ने One vehicle One FASTag प्रोग्राम शुरू किया है ताकि टोल का भुगतान करने में और जमा करने में पारदर्शिता रहे। अगर आपको ये नहीं पता है कि आपके FASTag KYC को लेकर कंफ्यूजन है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 19 Jan 2024 12:01 PM (IST)
Hero Image
FASTag KYC की कैसे चेक करें KYC, यहां जानें डिटेल

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम ने हमारी लाइफ बहुत आसान बना दी है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल को आसान और पारदर्शी बनाने का जिम्मा लिया है।

बता दें कि NHAI ने बताया है कि 31 जनवरी 2024 के बाद जिन भी FASTags की KYC पूरी नहीं होगी उनको डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा, चाहे भले ही आपके अकाउंट में पैसे क्यों ना हो। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपका FASTag KYC पूरा हुआ है या नहीं तो आज हम आपको इसे जांचने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

कैसे चेक करें FASTag KYC

  • अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपने अपना KYC पूरा किया है या नहीं तो आज हम आपको इसे चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
  • सबसे पहले डेडिकेटेड कस्टमर्स वेब पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाएं।
  • फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी का भी उपयोग करें।
  • लॉग इन करने के बाद, डैशबोर्ड पर जाएं और 'माई प्रोफाइल'ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान सभी डिटेल दिखाएगा।
  • अगर KYC नहीं किया है तो 'माई प्रोफाइल' सेक्शन में केवाईसी पर जाएं।
  • इसके बाद कस्टमर टाइप का चयन करे और आवश्यक आईडी और पते के प्रमाण दस्तावेज जमा करके अनिवार्य फील्ड भरें।
  • इसके अलावा आपको एक पासपोर्ट फोटो और पते का विवरण अपलोड करना होगा।
  • ऐसे करने के बाद आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा।

नोट- फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करते समय आप कुछ डॉक्यूमेंट जैसे आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र अपने पास ही रखें।

यह भी पढ़ें - Upcoming Sedans in 2024: इस साल भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी ये 3 नई सेडान, यहां देखिए लिस्ट

सिस्टम की पारदर्शिता के लिए जरुरी है KYC

  • सरकार ने One Vehicle, One FASTag प्रोग्राम को शुरू किया था ताकि सरकार के साथ-साथ लोगों में भी इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम को लेकर विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे।
  • NHAI ने पहले ही इस विषय पर चिंता जताई है कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते है कि एक वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किए जाते हैं।
  • इसके अलावा ये मामले भी सामने आए हैं कि साथ ही कई वाहनों के लिए एक ही FASTag के उपयोग किया जाता है। इसलिए नई पहल के तहत,सरकारी एजेंसी का लक्ष्य है कि वह एक वाहन में केवल एक FASTag के नियम को सुनिश्चित करें।

31 जनवरी तक का है समय

  • अब NHAI ने FASTag यूजर्स को RBI गाइडलाइन के तहत इस साल 31 जनवरी तक अपने लेटेस्ट FASTag की KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है।
  • अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पुराने FAST अकाउंट निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - 2024 Hyundai Creta इन मामलों में रह गई Kia Seltos से पीछे, खरीदने से पहले जान लीजिए फीचर्स और कीमत