Move to Jagran APP

सर्विसिंग करवाते समय सही इंजन ऑयल कैसे चुनें? इस तरह के Oil पहुंचाते हैं गाड़ी को नुकसान

इंजन ऑयल को एक समय अंतराल पर चेंज करवाना बेहद जरूरी होता है। वहीं कई लोग पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते वाले इंजन ऑयल को अपनी गाड़ी में डलवा लेते हैं जिसके बाद उनकी गाड़ी ओवहिटिंग माइलेज की कमी होने लगती है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 14 Feb 2023 12:56 PM (IST)
Hero Image
अपनी गाड़ी के लिए सही इंजन ऑयल कैसे चुनें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ी की सर्विसिंग करवाते समय अधिकतर लोग एक ऐसी लापरवाही करते हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हम बात कर रहे हैं इंजन ऑयल की। अधिकतर वाहन मालिकों को यह नहीं पता होता है कि उनकी गाड़ी के लिए कौन-सी इंजन ऑयल सही रहेगा। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन बातों के बारे, जिसकी मदद से आप सही इंजन डलवाने में मदद मिलेगी।

सही इंजन ऑयल कैसे चुनें

गाड़ी के इंजन की जो डिजाइन होती है वह एक विशेष विस्कोसिटी ग्रेड यानी चिपचिपाहट के साथ ऑपरेट होती हैं। इसलिए, प्रत्येक वाहन मालिक को व्हीकल ऑनर मैन्यअल को फॉलो करना चाहिए, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि गाड़ी के इंजन में कितने विस्कोसिटी ग्रेड, इंजन ऑयल स्पेसिफिकेशंस, ऑयल ड्रेन इंटरवल की आवश्यकता पड़ती है।

ब्रांड का इंजन ऑयल डलवाएं

इंजन ऑयल को एक समय अंतराल पर चेंज करवाना बेहद जरूरी होता है। वहीं कई लोग पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते वाले इंजन ऑयल को अपनी गाड़ी में डलवा लेते हैं, जिसके बाद उनकी गाड़ी ओवहिटिंग, माइलेज की कमी होने लगती है। इसलिए इंजन ऑयल डलवाते समय ब्रांड का ही तेल इस्तेमाल करें।

इस तरह के इंजन ऑयल पहुंचाते हैं गाड़ी को नुकसान

चूंकि गाढ़ा इंजन ऑयल पतले इंजन ऑयल की तुलना में हीट को अच्छी तरह से ट्रांसफर नहीं कर पाता है। इससे गाड़ी चलाते समय अधिक हीट पैदा होता है। इसके अलावा ज्यादा गाढ़े इंजन ऑयलों से हानिकारक कीचड़ भी टैंक में जम जाते हैं।

यह भी पढ़ें

Anand Mahindra ने शेयर किया expressway का शानदार वीडियो, Vande Bharat के ऊपर से फर्राटा भर रहीं गाड़ियां

TATA की गाड़ियों में अब डलवा सकते हैं E20 फ्यूल, कंपनी अपने सभी मॉडल्स में कर रही ये बदलाव