कार या SUV के लिए सही टायर का कैसे करें चुनाव, बड़े काम की है ये बात
Types Of Car Tyre समय के साथ काफी चीजों में बदलाव देखने को मिलता है। बिलकुल वैसे ही अब हमें कार के टायर में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसका प्रभाव हमारे वाहन पर पड़ रहा है। यही वजह है कि लोग अपने गाड़ी के लिए सही टायर्स का चुनाव नहीं कर पाते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 27 Jun 2023 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ी खरीदने के बाद उसकी देखभाल की जिम्मेदारी वाहन मालिकों की हो जाती है। ऐसे में गाड़ी के पार्ट्स खराब होना लाजमी है। टायर गाड़ी का एक ऐसा पार्ट है जो सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है और कुछ किलोमीटर के बाद घिसने पर उसे वाहन मालिक बदलवाते भी हैं। इसलिए, आप जब भी गाड़ी के लिए टायर बदलवाने जाएंगे तो आपको नीचे दिए गए सुझाव काम आएंगे, क्योंकि यहां सही टायरों का चुनाव कैसे किया जाए उसके बारे में बताया गया है।
कितने प्रकार के होते हैं ट्रेड पैटर्न
अमूमन 2 प्रकार के ट्रेड पैटर्न होते हैं, जिसमें Mud Terrain और All terrain शामिल हैं।
All terrain
इसको अमूमन ऑल-सीजन टायर भी कहा जाता है। यह हर मौसम के लिए बनाया जाता है, जहां इसको लगवाकर आप मड, स्नो, नॉर्मल सड़क आदि पर चल सकते हैं। इस टायर का इस्तेमाल अधिकतर वाहन मालिक करते हैं। हालांकि, इस तरह के टायरों में वो बात नहीं होती है, जो ट्रेड पैटर्न वाले टायरों में होता है।Mud Terrain
ये टायर्स खासतौर से मट्टी और रतेली जगहों के लिए बनाया जाता है। इसको डिजाइन ही इस तरह से किया जाता है कि आपकी गाड़ी इन जगहों को अच्छी परफार्म करे।