Move to Jagran APP

टैक्सी नंबर प्लेट को प्राइवेट में कैसे करें कनवर्ट? इस तरह कर सकते हैं आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट को खोलें और ऑनलाइन सेवा के लिए मेनू का चयन करें। सर्विस मेनू में आपके सामने कन्वर्जन ऑफ व्हीकल का ऑप्शन शो कर रहा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 01:05 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन आवेदन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन चेंज करवाना बेहद आसान हो गया है। इसके लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप अपने कॉमर्सियल व्हीकल को प्राइवेट में चेंज करवाना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें, जहां आपको सिर्फ आसान स्टेप को फॉलो करना होगा और आपका पीला नंबर प्लेट सफेद नंबर प्लेट में बदल जाएगा।

आप अपनी गाड़ी का उपयोग टैक्सी कार की तरह करते हैं, लेकिन अब उसे निजी उपयोग में करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

यदि आप नंबर प्लेट चेंज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.inपर जाना होगा। इस वेबसाइट को खोलें और ऑनलाइन सेवा के लिए मेनू का चयन करें। सर्विस मेनू में आपके सामने 'कन्वर्जन ऑफ व्हीकल' का ऑप्शन शो कर रहा होगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

उसके बाद आप जिस राज्य के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस राज्य का चुनाव करें और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें। अब आपको अपने गाड़ी से जुड़ी हुई कुछ जरूरी डिटेल्स को भरने होंगे, जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि शामिल हैं। सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है।

आपको जानकारी के लिए बता दें, कुछ राज्य सरकार कमर्शियल गाड़ी को प्राइवेट में बदलने के लिए कुछ नए नियम जारी किये हैं। उसी में से एक दिल्ली है, जहां सबसे ज्यादा कॉमर्शियल गाड़ियों को प्राइवेट में कन्वर्ट किया जाता है।

दिल्ली परिवहन विभाग का कहना है कि अगर कोई टैक्सी या किसी अन्य कमर्शियल वाहन को बदलने के लिए अप्लाई करता है, तो उसका फिटनेस प्राइवेट व्हीकल की तरह किया जायेगा।

ये भी पढ़ें

दिवाली तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान? ये हैं देश सबसे बेस्ट E-scooter की लिस्ट

चप्पल पहनकर बाइक चलाने की आदत? पुलिस काट रही भारी भरकम चालान