Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पुराने जमाने के डीएल को कहें 'बाय', इन आसान तरीकों से पाएं Smart Driving License

क्या आप आज भी डिजिटल के जमाने में भी बुकलेट वाला ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम आपके लिए PVC कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बताने जा हैं। इसके बाद आपको अपना डीएल स्मार्ट बना सकते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2022 02:58 PM (IST)
Hero Image
इन आसान स्टेप्स में पाएं अपना PVC Driving License

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप वाहन चलाते हैं, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। उसके बिना आपको चलान और जेल भी हो सकती है। लेकिन क्या आप आज भी वो बुकलेट वाले ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तमाल करते हैं और आपको चेकिंग के दौरान इसे लेकर सफाई देनी पड़ती है तो अब आपके इस परेशानी का हल आज हम लेकर आए हैं।

हम आपको अपना डीएल पीवीसी कार्ड DL में कन्वर्ट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये काफी आसान है। ये पीवीसी मजबूत होते हैं। इसका असर मौसम पर भी नहीं पड़ता है। 

क्या होता है PVC कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस

सबसे पहले तो आपको इस बात को जानना होगा कि क्या होता है PVC कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आपको बता दे भारत सरकार ने इसे साल 2013 में पेश किया था। स्मार्ट कार्ड भारत सरकार के नाम पर जारी किए जाते हैं। ये कार्ड बारिश सर्दी गर्मी किसी भी मौसम में सामान्य रहते हैं इस पर किसी भी चीज का असर नहीं पड़ता, न ही ये पॉकेट में रखने से खराब होता है। ये दिखने में एक एटीएम कार्ड जैसे दिखता है। वहीं इस कार्ड के साथ डुप्लीकेट नहीं की जाती है। इसमें आपकी सभी बायोमेट्रिक जानकारी होती है जैसे कि आपका ब्लड ग्रुप, अंगूठे और फिंगरप्रिंट, शरीर के निशान आदि रहते है।

डीएल के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

आपके पास ये कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए, ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ इसमें आप -(उपयोगिता बिल, भुगतान पर्ची, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, जीवन बीमा पॉलिसी भी दिखा सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड सबसे अनिवार्य है। वहीं वर्तमान निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी है।

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले आपको भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 'ऑनलाइन सेवाएं' ड्रॉप-डाउन मेनू से, 'ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं' का सलेक्ट करें।इसके बाद आप अपने राज्य को चुने और फिर आरटीओ । ऑनलाइन आवेदन करें, ड्रॉप-डाउन मेनू से 'नया ड्राइविंग लाइसेंस' सेलेक्ट करें। अगर आपके पास लर्नर लाइसेंस है तो उसे सलेक्ट करें अन्यथा आपको पहले वाला प्राप्त करना होगा।

इसके बाद आप अपने पर्सनल दस्तावेज को अपलोड करके  और भी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके, अगर लागू हो तो आप डीएल टेस्ट स्लॉट बुक कर और शुल्क का भुगतान करके प्रक्रिया का पालन करें। इसके बाद अनुसूची के अनुसार परीक्षण के लिए आरटीओ पर जाएं। 

ये भी पढ़ें- 

ठंड में विंडशील्ड पर भाप कहीं बन न जाएं आपकी परेशानी, मात्र इन टिप्स को अपनाकर पाएं निजात

इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान तो 2023 में होगी ये दमदार गाड़ियां लान्च,जानें इनमें क्या होगा खास