कहीं फर्जी तो नहीं है आपका ड्राइविंग लाइसेंस! इन आसान स्टेप्स से तुरंत लगाएं पता
आज भी देश में बड़ी संख्या में कुछ लोग ऐसे है जो अपना ड्राइविंग लाइसेंस किसी एजेंट या फिर दूसरे के जरिए अपना डीएल बनवाते हैं। इसलिए आपका जानना सबसे जरूरी होता है कि कहीं आपका डीएल फर्जी तो नहीं है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 10:43 AM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। ड्राइविंग लाइसेंस आर्ज के समय में सबसे जरूरी कागज में से एक है। आप बिना इसके कोई भी वाहन नहीं चला सकते है इसलिए आपको पास डीएल होना सबसे जरूरी होता है। आज के समय में ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है। लेकिन कुछ लोग आज भी अपना डीएल ब्रोकर से बनवाते हैं , अगर आपने भी अपना डीएल ब्रोकर से बनवाया हैं तो आपको सबसे पहले ये जान लेना चाहिए कि कहीं आपका डीएल फर्जी तो नहीं है।
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर देखें
अगर आपका डीएल नकली निकला तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इतना ही नहीं आप पर कारवाई भी हो सकती है। ऐसे में आप सबसे पहले ये पता कर ले कहीं आपका डीएल फर्जी तो नहीं। इसको पता करने के लिए आज हम स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे जिसको फॉलो करके आप ये खुद पता कर सकते हैं। इसका काफी आसान तरीका है आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।
ऐसे पता करें फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस
सबसे पहले आपको अपने डिएल की जानकारी के लिए https://parivahan.gov.in/parivahan/# वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।इसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा ।जहा पर आपको Driving licence रिलेट सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा ।
जब आप इस ऑप्शन को क्लिक करेगें तो आपके सामने select state का ऑप्शन आएगा, यहां पर आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा।इसके बाद आपके सामने एक अलग विंडो ओपन हो जाएगी जहां पर सामने Driving licence का ऑप्शन होगा जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो Service on DL का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यहां पर क्लिक करना है।
इसके बाद से आपको Continue का ऑप्शन दिखाई देगा जहा पर आपको क्लिक करना होगा और आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।जिसमें आपको अपना डीएल नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ और अपने को फिर से सेलेक्ट करना होगा।इन सब प्रक्रिया के बाद आप जब ओके करेंगे तो आपके डिएल की डिटेल्स सामने आ जाएगी। अगर आपके डीएल की डिटेल साने नहीं आई तो आप समझ लीजिए कि आपका डीएल फर्जी है।
ये भी पढ़ें- फैमली के लिए शानदार हैं ये मारुति की सीएनजी गाड़ियां, जानें इनमें क्या कुछ खासअगर आपके पास है इलेक्ट्रिक कार तो इन छोटी बातों न करें नजरअंदाज, हो सकती है परेशानी