How To Improve Car Mileage: माइलेज का टेंशन होगा छू मंतर! फटाफट करें ये काम और देखें परिणाम
How To Improve Car Mileage जब आप नई कार खरीदते हैं तब कंपनी आपको इसके माइलेज के बारें में बताती है लेकिन साल भर बाद आपकी कार माइलेज कम देने लगती है।चलिए जानते है वो तरीके जिनसे आप अपने वाहन का माइलेज बढ़ा सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। How To Improve Car Mileage : क्या आपकी कार ज्यादा पेट्रोल या डीजल की अधिक खपत कर रही है? अक्सर देखा जाता है कि शुरुआत में कार अधिक माइलेज देती है, लेकिन बाद में यह धीरे-धीरे कम होने लगता है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो कुछ उपाय करने की जरूरत है। हम आपको बताएंगे कि वो कौन से तरीके हैं जिनको अपनाकर आप अपनी कार के माइलेज को 10 से 15 फीसदी तक बढ़ा सकते है।
एयर फिल्टर
अगर आपके कार का एयर फिल्टर जाम हो गया है तो इसका असर कार के माइलेज पर पड़ता है। इंजन में एयर फिल्टर में धूल, गंदगी या मिट्टी के कण चिपक जाते हैं जिससे यह जाम हो जाता है। इसका असर कार के इंजन पर पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में कार के एयर फिल्टर को चेक करते रहें ।
हवा चेक करते रहें
अगर आप अपनी कार को कम हवा पर चला रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आपकी कार पेट्रोल या डीजल की अधिक खपत करेगी। इससे बचने के लिए हमेशा कार के टायर्स में एयर प्रेशर ठीक रखें। हवा बैलेंस रहने पर आप करीब 3 फीसदी तक माइलेज कंट्रोल कर सकते हैं।ये भी पढ़ें -Best Mileage SUVs in India : इस दिवाली घर लाए ये फुल पैसा वसूल एसयूवी, माइलेज इतनी कि हो जाएंगे फैन
Top 5 SUVs In September 2022 : इन कंपनियों ने मचाई धूम, जमकर बिकी ये एसयूवी, आंकड़े जान आप खुद हो जाएंगे हैरान
Top 5 SUVs In September 2022 : इन कंपनियों ने मचाई धूम, जमकर बिकी ये एसयूवी, आंकड़े जान आप खुद हो जाएंगे हैरान
एक्सलरेटर और ब्रेक का सही समय इस्तेमाल करें
कम दूरी में तेज एक्सलरेटर या जल्दी-जल्दी ब्रेक लगाने पर ईंधन की खपत काफी होती है। इसलिए कभी भी तेज एक्सलरेटर का इस्तेमाल न करें । ऐसे में बार -बार ब्रेक लगाना पड़ता है जिससे कार की माइलेज घटती है।