इन टिप्स को फॉलो करके पूरे 30 फीसद तक बढ़ा सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग स्पीड
जब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज नहीं हो जाता है आप इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं हालांकि चार्जिंग को अगर तेज किया जा सके तो आप इसे कम समय में ही दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी पड़ेंगी।
By Vineet SinghEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 07:31 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे चार्ज करने में 5 से से 6 घंटे का समय लगता है तो आप इसे हर वक्त इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज नहीं हो जाता है आप इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, हालांकि चार्जिंग को अगर तेज किया जा सके तो आप इसे कम समय में ही दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी पड़ेंगी तब जाकर चार्जिंग की प्रक्रिया को 20 से 30 फीसद तक फास्ट कर सकते हैं। तो चलिए जानते आज आप भी उन टिप्स के बारे में जान लीजिए जिनकी मदद से बैटरी चार्जिंग की प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है।
चार्जिंग के समय ना करे पावर आउटपुट से अलगचार्जिंग के समय आप हमेशा ध्यान रखें कि बिना चार्जिंग की प्रक्रिया पूरे हुए बगैर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए ना ले जाएं। अगर आप कुछ फीसद चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर को राइड पर ले जाएंगे तो इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है और चार्जिंग टाइम भी बढ़ जाता है। ऐसे में एक बार में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने दें।
खुले में ना करें चार्जिंगअगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को खुले में चार्ज करते हैं तो इसकी वजह से चार्जिंग प्रभावित होती है। दरअसल ज्यादा सर्दी और ज्यादा गर्मी की वजह से चार्जिंग की प्रक्रिया स्लो हो जाती है। ऐसे में आपको अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए छायादार जगह का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
फ़ास्ट चार्जर का करें इस्तेमाल
आपको अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल फास्ट चार्जर की मदद से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने से चार्जिंग टाइम काफी कम हो जाता है। ऐसे में आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम समय में ही दुबारा फुल चार्ज कर सकते हैं।