सर्दियों में डेड हो गई है कार की बैटरी? जम्प-स्टार्ट करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स; मैकेनिक के पैसे बच जाएंगे
अगर आपको कार स्टार्ट करते समय क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक जैसी आवाज आती है और कार की लाइट कम हो जाती है तो ऐसे में साफ संकेत हैं कि कार की बैटरी खराब हो गई है। बैटरी खराब होने पर विंडो अप-डाउन करने और इंडोर लाइट जलाने में भी दिक्कत होती है। जब बैटरी खत्म हो जाती है तो कार को स्टार्ट करने के लिए जम्प-स्टार्टिंग सबसे आसान समाधान है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 02 Jan 2024 07:30 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। विंटर वेकेशन में अगर आप दोस्तों या फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव प्लान कर रहे हैं, तो ऐसे में अपनी कार को घर से बाहर निकालने से पहले ठीक से चेक करें। कई बार हम ध्यान नहीं देते हैं और कार की बैटरी खत्म होने के कारण ये स्टार्ट नहीं होती है, या फिर बीच सड़क पर बंद होने के बाद दिक्कत करती है। अपने इस लेख में हम जानेंगे कि ये कैसे पता लगाना है कि कार की बैटरी खराब हो रही है और ऐसे में जम्प स्टार्ट कैसे करें।
बैटरी खराब होने संकेत
अगर आपको कार स्टार्ट करते समय क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक जैसी आवाज आती है और कार की लाइट कम हो जाती है, तो ऐसे में साफ संकेत हैं कि कार की बैटरी खराब हो गई है। बैटरी खराब होने पर विंडो अप-डाउन करने और इंडोर लाइट जलाने में भी दिक्कत होती है।यह भी पढ़ें- 2024 में लॉन्च किए जाएंगे ये दोपहिया वाहन, Ather 450 Apex और TVS iQube ST सहित ये नाम शामिल
जंप स्टार्ट कैसे करें?
जब बैटरी खत्म हो जाती है, तो कार को स्टार्ट करने के लिए जम्प-स्टार्टिंग सबसे आसान समाधान है। इस प्रक्रिया के लिए आपको दूसरे वाहन की आवश्यकता होगी, जिसकी बैटरी अच्छी हो और उसमें जम्पर केबल भी हो।आपको यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी से काम करने की जरूरत है कि इस प्रक्रिया में आप कार की बैटरी को नुकसान न पहुंचाएं। हल्की सी असावधानी बरतने से आग लगने जैसा खतरा हो जाता है। आइए, कार की बैटरी को जम्प-स्टार्ट करने के तरीके के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जान लेते हैं।