कार के अंदर भर रही है धुंध तो आजमाएं ये आसान उपाय, चुटकियों में मिलेगा परेशानी का हल
Fog on Car Windshield कार में जमा होने वाली धुंध आमतौर पर कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर के अंतर का परिणाम होती है। यह तब बनती है जब अंदर और बाहर के वातावरण में अंतर होता है। लेकिन इससे बचना आसान है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 07:20 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Fog on Cars Windshield: धुंधली स्क्रीन आपके ड्राइविंग अनुभव को खराब कर सकती है। सबसे अधिक दिक्कत बारिश के समय होती है। इससे सामने देखने में परेशानी होती है। धुंध आमतौर पर कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर के अंतर का परिणाम होती है। यह तब बनती है जब गर्म हवा ठंडी सतह के संपर्क में आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ तरीके अपनाकर आप अपनी कार के विंडशील्ड को डिफॉग कर सकते है।
डिफॉग बटन का प्रयोग करें
अगर आप इस बात से अनजान हैं तो आपको बता दें अपनी कार के विंडशील्ड को डिफॉग करने के लिए डिफॉग बटन का इस्तेमाल करें। ये बटन आपके कार के अंदर आता है। बटन दबाने से हवा सीधे विंडशील्ड तक पहुंच जाती है।ये भी पढ़ें-
जब Anand Mahindra के घर आई 'बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी', लोगों से कहा- सुझाएं इसका नाम
Upcoming New Royal Enfield Bikes: भारतीय बाजार में आने वाली हैं ये धाक्कड़ बाइक्स, जानें क्या कुछ होगा खास
Upcoming New Royal Enfield Bikes: भारतीय बाजार में आने वाली हैं ये धाक्कड़ बाइक्स, जानें क्या कुछ होगा खास