Move to Jagran APP

घर बैठे पुरानी कार को ऑनलाइन बेचकर कमा सकते हैं मुनाफा, बस करना होगा ये काम

अगर आप अच्छी कीमत पर अपनी पुरानी गाड़ी को बेचना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इसमें आपको बताने जा रहे हैं उन तरीकों के बारे में जिसकी मदद से आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 15 Feb 2023 12:11 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन पुरानी कार बेचने का आसान तरीका जानें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय कई ऐसे वेबसाइट हैं, जिसपर आप भरोसा करके अपनी गाड़ी को बेच सकते हैं। ऑनलाइन बेचने से पहले आपकी गाड़ी जिस कंपनी की है वहां पर भी उनकी सेकेंड हैंड वैल्यू पता कर सकते हैं। ऑनलाइन बेचने के लिए आप Olx, Car 24, Spinny जैसे तमाम यूज्ड कारों में डील करने वाली कंपनियों के वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऑनलाइन करें आवेदन

सबसे पहले आपको Olx, Car 24, Spinny जैसे तमाम यूज्ड कारों में डील करने वाली कंपनियों में से किसी एक भरोसेमंद कंपनी को चुनाना होगा। उसके बाद आपको अपने गाड़ी से संबंधित सभी डिटेल्स को भरना होगा। गाड़ी की डिटेल्स में वाहन मालिक का नाम, मॉडल नाम, खरीदने वाला साल, चेसी नंबर, कलर आदि जैसे सवालों के जवाब भरने होंगे।

इसके अलावा और भी जरूरी सवालों का जवाब देना होगा जैसे- गाड़ी का इंजन कैसे काम कर रहा है, कोई एक्सीडेंट तो नहीं हुआ था, माइलेज कितना दे रही है, स्कैच कहां पर है, सर्विस हिस्ट्री आदि सवाल होंगे।

डिटेल्स भरने के बाद आपको उस गाड़ी की असल कीमत बताई जाएगी, जिसके बाद कुछ ऑफर्स भी मिलते है, उसको अप्लाई करने के बाद आप अपनी गाड़ी ट्रू वैल्यू जान सकते हैं। अगर आप उस कीमत से सहमत होते हैं तो आपको आखिरी में बेचने के लिए हां बोलना पड़ेगा। जिसके बाद आपका आवेदन प्रॉसेस में चला जाएगा।

आखिरी स्टेप आता है गाड़ी हैंडओवर करने का। गाड़ी लेने खुद कंपनी का एजेंट आपके घर आएगा, जहां गाड़ी को पूरी तरह से चेक करेगा। आपने जो फॉर्म भरा है उससे अगर गाड़ी की स्थिति मैच हो जाती है तो तय कीमत आपको मिल जाएगा और आप अपनी गाड़ी को हैंडओवर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

मात्र 50 हजार के अंदर मिलती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देश की सबसे सस्ती E-scooters में नाम शामिल

John Abraham की फेवरेट मोटरसाइकिलों में से है Kawasaki Ninja ZX-14R, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने