Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

May 2024 में कैसी रही Hatchback कारों की मांग, किस गाड़ी की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में कारों की बिक्री होती है। जिनमें एसयूवी के साथ ही Hatchback और सेडान कारों की भी हिस्‍सेदारी होती है। May 2024 के दौरान किन हैचबैक कारों की बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग रही है। किस कंपनी की किस गाड़ी की कितनी यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 13 Jun 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
बीते महीने मारुति स्विफ्ट की हैचबैक सेगमेंट में रही सबसे ज्‍यादा मांग।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में रोजाना हजारों कारों की बिक्री होती है। मारुति से लेकर मर्सिडीज तक अपनी कारों को ऑफर करती हैं। लेकिन कम कीमत और बेहतर फीचर्स के साथ आने वाली Hatchback सेगमेंट के वाहनों की बीते महीने में कितनी मांग रही है। किस कंपनी की कौन सी गाड़ी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Swift

हैचबैक सेगमेंट में मारुति की ओर से स्विफ्ट को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने पिछले महीने ही इसे अपडेट करके लॉन्‍च किया है। जानकारी के मुताबिक May 2024 में इस कार की कुल 19393 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले May 2023 में इसकी कुल 17346 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने इसे 6.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है।

Maruti Wagon R

मारुति की ओर से वैगन आर कार को भी हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। यह कार लंबे समय से भारतीयों की पसंदीदा कार रही है। बीते महीने में इसकी कुल 14492 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 16258 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी इसे 5.54 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 60 महीनों में Kia ने Export का बनाया रिकॉर्ड, जानें विदेशों में कौन सी गाड़ी की रही सबसे ज्‍यादा मांग

Maruti Baleno

मारुति की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के जरिए बलेनो की बिक्री की जाती है। बिक्री में कमी आने के बाद भी बीते महीने इसकी 12892 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इससे पहले इसकी 18733 यूनिट्स को ग्राहकों ने मई 2023 में खरीदा था। कंपनी इस कार को 6.66 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है।

Maruti Alto

मारुति की सबसे सस्‍ती कार के तौर पर Alto को ऑफर किया जाता है। इस कार की May 2024 के दौरान कुल 7675 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि May 2023 में इसकी 9368 ग्राहकों ने खरीदा था। कंपनी इसे 3.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है।

Tata Tiago

टाटा की ओर से टियागो इस लिस्‍ट में इकलौती ऐसी कार है जिसे ग्राहकों की ओर से काफी पसंद किया जाता है। टॉप-5 में शामिल होने वाली इस कार को May 2024 में 5927 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि इसके पहले May 2023 में इसकी कुल 8133 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी। कंपनी की ओर से इस कार को 5.65 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है।

यह भी पढ़ें- Luxury Car Sales: May 2024 में रही लग्‍जरी कारों की बिक्री में गिरावट, जानें किस कंपनी की कारों की कितनी रही मांग