Move to Jagran APP

Keeway New Scooter: हंगरी निर्माता ने लॉन्च किए अपने दो धांसू स्कूटर्स, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया

लुक की बात की जाए तो Keeway Sixies 300i एक लेटेस्ट रेट्रो बॉडीवर्क के साथ आता है जबकि Vieste 300 एक मैक्सी-स्कूटर हैं। इन दोनों स्कूटर्स की खरीद पर दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 07:13 AM (IST)
Hero Image
भारत में लॉन्च हुआ हंगरी निर्माता Keeway का दो नया स्कूटर
 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हंगरी की दोपहिया निर्माता कंपनी  Keeway ने भारतीय ऑटोमोबाइल में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जोरदार तैयारी कर ली है। अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने K Light 250V क्रूजर बाइक से पर्दा उठाया था और अब कंपनी ने सिक्सटीज 300आई (Sixties 300i) और विएस्टे 300 (Vieste 300) नाम के दो स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी 2022 के अंत तक चार सेगमेंट में कुल 8 मॉडल्स को पेश करने वाली है।

लुक: लुक के मामले में Keeway Sixies 300i एक लेटेस्ट रेट्रो बॉडीवर्क के साथ आता है, जो इसे एक स्लिम लुक देता है, वहीं LED लाइट और LCD दोनों तरह की लाइट्स इसमें आपको देखने को मिलती है। जहां सिक्सटीज में ग्राहकों को मैट लाइट ब्लू और मैट ग्रे रंग मिलते है, वहीं विएस्टे में मैट ब्लू या मैट ब्लैक रंगों में खरीदा जा सकता है। दोनों स्कूटर्स को 12-इंच के व्हील्स दिए गए हैं और डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है।

इंजन:  पावरट्रेन की बात करें तो विएस्टे 300 और सिक्सटीज मैक्सी-स्कूटर हैं, जो 278.2cc वाले सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है और इसका इंजन 18.4bhp की पावर और 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, सिक्सटीज़ 300i एक रेट्रो-स्टाइल स्कूटर है जो विएस्टे 300 के समान 278.2cc सिंगल का उपयोग करता है।

कीमत:  इन दोनों स्कूटर्स की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इनमें सामान्य तौर पर दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिलती है। इन दोनों स्कूटर्स को भारत में बेनेली डीलरशिप के द्वारा बेचा जा रहा है जो कि कीवे की सिस्टर कंपनी है। अपकमिंग मॉडलों पर काम करने के अलावा कीवे मौजूदा मॉडलों की डिलीवरी भी करने वाली है। कंपनी जून, 2022 से अपने रेट्रो क्लासिक स्कूटर, सिक्सटीज़ 300i और मैक्सी-स्कूटर, विएस्टे 300 की डिलीवरी भी शुरू करेगी।