Move to Jagran APP

Royal Enfield कर रही है Hunter 450 पेश करने की तैयारी, इन बाइक्स को मिलेगी तगड़ी टक्कर

Royal Enfield Hunter 450 संभवतः इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 से होगा जबकि हाल ही में लॉन्च हुई Husqvarna Svartpilen 401 और KTM 390 Duke भी इसकी कंपटीटर होने वाली हैं। मोटरसाइकिल में स्पीड 400 की तरह नियो-रेट्रो स्टाइल होगा और इसकी कीमत हस्की और इसके ऑस्ट्रियाई समकक्ष की तुलना में अधिक किफायती होगी।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 07 Mar 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Hunter 450 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield अपनी आगामी नेकेड रोडस्टर Hunter 450 को टेस्ट कर रही है। Himalayan 450 से इंस्पायर्ड ये बाइक बेहतर प्रदर्शन और हैंडलिंग स्पेसिफिकेशन के साथ पेश की जाएगी। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Hunter 450 की लॉन्च टाइमलाइन 

Royal Enfield Hunter 450 संभवतः इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 से होगा जबकि, हाल ही में लॉन्च हुई Husqvarna Svartpilen 401 और KTM 390 Duke भी इसकी कंपटीटर होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- जल्‍द लॉन्‍च होगी Hyundai Creta N Line, जानें एसयूवी में मिलेंगे कैसे फीचर्स

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन 

मोटरसाइकिल में स्पीड 400 की तरह नियो-रेट्रो स्टाइल होगा और इसकी कीमत हस्की और इसके ऑस्ट्रियाई समकक्ष की तुलना में अधिक किफायती होगी। डिजाइन के लिए, इसे एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप, टियर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न सिग्नल के साथ एक कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन उपलब्ध होगा।

पावरट्रेन 

हिमालयन 450 के साथ मेन फ्रेम साझा करते समय, इसमें एक अलग सबफ्रेम डिजाइन शामिल होने की उम्मीद है। हंटर 450 में वही शेरपा 450 इंजन होगा, जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में शुरू हुआ था। ये 452 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, डीओएचसी मिल 40.02 पीएस की शक्ति और 40 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

इसमें हिमालयन 450 में पाए जाने वाले यूएसडी के विपरीत गैटर के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क का उपयोग किया जाएगा। इस प्रकार इसकी कीमत अधिक आक्रामक हो सकती है। मोटरसाइकिल आगे और पीछे 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन में मौजूद होगी। डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक को असिस्ट करेगा।

यह भी पढ़ें- Toyota RAV4 hybrid SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च