Move to Jagran APP

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की चिंता करें खत्म! घर ले आएं ये हाइब्रिड कारें, जानें इनमें क्या कुछ है खास

भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है।आजकल लोगों के पास पेट्रोल डीजल के आलावा इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड एक अच्छा ऑप्सन बनकर उभर रहा है। आप अपने लिए हाइब्रिड कार लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 04:39 PM (IST)
Hero Image
पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों की चिंता करें खत्म !
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के कारण लोगों के जेब पर खास असर पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को जेब पर अच्छा खासा असर पड़ता है। इसके कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहन या हाइब्रिड गाड़ियों को अपनी पसंद की लिस्ट में  लेकर आ रहे है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट में पेश किया है। जिसमे से एक 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल है। आपको बता दे मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 bhp की पावर जनरेट करता है। इसका पीाक टॉक आउटपुट 141 nm का है। वहीं इसका इंजन एक e-drive ट्रांसमिशन से लैस है। इसके दोनों मोटर  मिलाकर 85 किलोवाट का आउटपुट जनरेट करता है। इसकी शुरुआती  कीमत  15.11 लाख से 18.99 लाख रुपये तक है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

ये टोयोटा अर्बन कूजर के तरह ही है। इसमें भी आपको दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें एख माइल्ड हाइब्रिड यूनिट और दूसरी 1.5L मजबूत हाइब्रिड है। कंपनी दावा करती है कि ये कार माइलेज 27.97 kmpl का देती है। लोग इस कार को जमकर खरीद रहे है। इसके टॉप स्पेक मॉडल की कीमत 19.65 लाख रुपये तक जाती है।

Honda City Hybrid e:HEV

कंपनी ये दावा करती हैं कि ये कार माइलेज 26.5 kmpl  का देती है।  वहीं इसमें 1.5 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन है जो 126 पीएस की पावर और 253  nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में एक eCVT गियरबॉक्स दिया है। इसकी कीमत 19.49 लाख रुपये  है।

ये भी पढ़ें- 

16 नवंबर को दस्तक देने वाली है ये कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, जानें इसमें क्या कुछ खास

CNG Cars : भारतीय बाजार में मौजूद है ये धांसू सीएनजी गाड़ियां ,यहां देखें लिस्ट

Mileage Car In India: किफायती कीमत में आने वाली टॉप 3 पेट्रोल कारों की सूची