Move to Jagran APP

Hydrogen Fuel Cell car: भारत की एकलौती हाइड्रोजन कार, नितिन गडकरी करते हैं सवारी

हाइड्रोजन कार को प्रमोट करने के लिए नितिन गडकरी ने खुद हाईड्रोजन कार लिया है जिसका नाम टोयोटा मिराई है। इस गाड़ी को साल के शुरूआत में पेश किया गया था। आइये जानते हैं टोयोटा मिराई ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में कितनी अधिक है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 10:38 AM (IST)
Hero Image
ग्रीन हाइड्रोन को नितिन गडकरी कर रहे प्रमोट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत ऑटो इंडस्ट्री के लिहाज से बहुत बड़ा बाजार है, यही वजह है कि देश में फ्यूल को लेकर अनेको शोध होते रहते हैं। एक तरह जहां ईवी को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं सरकार ईंधन से निर्भरता खत्म करने के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी को लाने की दिशा में काम कर रही। हालांकि, इसकी शुरूआत नितिन गडकरी ने कर दी है। उनके पास भारत की एकलौती हाइड्रोजन कार है। आइये जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में।

ग्रीन हाइड्रोन को नितिन गडकरी कर रहे प्रमोट

नितिन गडकरी हाइड्रोजन को भारत का फ्यूचर बताते हैं, उनका कहना है कि हाइड्रोन इंजन से चलने वाली गाड़ियों की माइलेज कॉस्ट ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में काफी कम आएगी, इसके साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी ये काफी लाभकारी साबित होगा। हाइड्रोजन कार को प्रमोट करने के लिए नितिन गडकरी ने खुद हाईड्रोजन कार लिया है, जिसका नाम टोयोटा मिराई है। इस गाड़ी को साल के शुरूआत में पेश किया गया था। आइये जानते हैं टोयोटा मिराई ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में कितनी अधिक है।

टोयोटा मिराई

मिराई एक उच्च दबाव हाइड्रोजन ईंधन टैंक और एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो कार के लिए पॉवर जेनरेट करती है। पारंपरिक आईसीई के विपरीत, एक हाइड्रोजन ईंधन सेल पावरट्रेन टेलपाइप से पानी उत्सर्जित करता है जिससे उत्सर्जन प्रक्रिया में लगभग न्यूनतम स्तर तक कम हो जाता है।

एक बार टैंक फुल पर 600 किमी चलती है ये कार

16 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लॉन्च किया गया टोयोटा मिराई, भारत का पहला फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) है। कार निर्माता कंपनी के मुताबिक, मिराई एक फुल टैंक पर 600 किमी तक का सफर तय कर सकती है। कार, ​​जो एक पायलट प्रोजेक्ट है इसको ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।