Move to Jagran APP

हुंडई Alcazar के इस वैरिएंट की है सबसे ज्यादा डिमांड, वेटिंग पीरियड एक महीने से ज्यादा

हुंडई ने भारत में अपनी प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी अल्कज़ार को बीते दिन16.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लांच कर दिया है। आइये आपको बताते हैं इस एसयूवी के किस वैरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड है और वेटिंग पीरियड कितना है।

By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Sun, 20 Jun 2021 07:32 AM (IST)
Hero Image
हुंडई Alcazar के इस वैरिएंट की है सबसे ज्यादा डिमांड
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आखिरकार अपनी नई 7 सीटर एसयूवी Alcazar के साथ प्रीमियम SUV सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। यह तीन ट्रिम्स - प्रेस्टीज, प्लैटिनयम और सिग्नेचर में लांच की गई है। जिसकी कीमत 16.30 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार निर्माता का कहना है कि अल्काज़र सिग्नेचर वेरिएंट विशेष रूप से अपने नए सिग्नेचर डीलर्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी जो एडवांस और डिजीटल अनुभव प्रदान करता है। नई हुंडई 7-सीटर एसयूवी को अब तक 4,000 बुकिंग मिल चुकी है। SUV के तीनों ट्रिम्स में मैन्युअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की समान रूप से डिमांड है।

आपको बता दें 55% बुकिंग के साथ Hyundai Alcazar डीज़ल की सबसे अधिक डिमांड है और वहीं पेट्रोल एडिशन में कुल बुकिंग का 45% हिस्सा है। ऑटोमेकर ने ये भी खुलासा किया कि 60% ग्राहक 7-सीटर मॉडल के बजाय 6-सीटर वेरिएंट को सिलेक्ट कर रहे हैं। वर्तमान में, नई हुंडई थ्री-रो एसयूवी वेरिएंट और ट्रिम के आधार पर 4-6 सप्ताह के वेटिंग पीरियड रखा गया है। जानकारी के लिए बता दें डीलरों ने 9 जून से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया था। इसकी डिलीवरी कल से शुरू हो गई है।

डिजाइन : इसके कुछ डिज़ाइन हाइलाइट्स में डार्क क्रोम के साथ एक कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एक फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन, 18-इंच के अलॉय व्हील और स्प्लिट एलईडी टेल लैंप शामिल हैं। नई Hyundai 7-सीटर SUV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एक वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, बोस ऑडियो सिस्टम जैसी कई खूबियां हैं। इसके अलावा इसमें 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट सेकेंड रो तक देखने को मिलता है।

इंजन : Hyundai की नई थ्री-रो सीटिंग SUV को 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। जहां पेट्रोल यूनिट 159bhp की पावर और 192Nm का टार्क जनरेट करती है, वहीं इसका डीज़ल इंजन 115bhp पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें दो गियरबॉक्स दिये गए हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर शामिल हैं।